Image Source : INDIA TV
Google Pixel 8
Google ने भारत में अपने Pixel स्मार्टफोन के बिजनेस को एक्सपेंड करने के लिए बड़ा फैसला किया है। कंपनी ने Apple के पूर्व अधिकारी मिटुल शाह (Mitul Shah) को बड़ी जिम्मेदारी दी है। मिटुल शाह भारत में गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन समेत अन्य डिवाइसेज और सर्विस विंग के मैनेजिंग डायरेक्टर का पद संभालेंगे। इससे पहले शाह भारत में एप्पल के कंज्यूमर सेल को लीड कर चुके हैं। मिटुल शाह के पास टेक इंडस्ट्री का 9 साल से ज्यादा का अनुभव है। एप्पल समेत अन्य ब्रांड की तरह ही गूगल के लिए भारत एक बड़ा मार्केट है।
Pixel की बढ़ेगी हिस्सेदारी
गूगल ने अपने पिक्सल स्मार्टफोन की मैन्युफेक्चरिंग भी भारत में शुरू कर दी है। कंपनी अब भारत में बने पिक्सल स्मार्टफोन भारत में बेच रही है। साथ ही, इसे बाहर भी एक्सपोर्ट किया जा रहा है। पिछले कुछ साल में एप्पल का मार्केट शेयर भारत में तेजी से बढ़ा है। प्रीमियम सेगमेंट में एप्पल ने Samsung को कड़ी टक्कर दी है। वहीं, इस सेगमेंट में गूगल की हिस्सेदारी फिलहाल बेहद कम है। मिटुल शाह गूगल पिक्सल स्मार्टफोन की पोजीशन भारत में और बेहतर करने का काम करेंगे।
मिटुल शाह ने जताई खुशी
मिटुल शाह ने अपने नए रोल की जानकारी LinkedIn के जरिए शेयर की है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, ‘Pixel कोई अन्य डिवाइस नहीं है। यह AI की अपार शक्ति और संभावनाओं को हर किसी की जेब में डालने के लिए डिजाइन किया गया प्लेटफॉर्म है।’ उन्होंने इस प्रोडक्ट की भारत में बड़ी जिम्मेदारी लेते हुए उत्साह दिखाया है। भारत इस समय दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है। काउंटरप्वॉइंट के मुताबिक, इतना बड़ा मार्केट होने के बावजूद Pixel स्मार्टफोन का भारत में मार्केट शेयर महज 0.04 प्रतिशत है।
Image Source : LINKEDINMitul Shah
प्रीमियम सेगमेंट में बेहतर पोजीशन
पिछले कुछ साल में भारतीय यूजर्स के बीच प्रीमियम स्मार्टफोन की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। इसका सीधा फायदा एप्पल और सैमसंग को मिला है। वहीं, Xiaomi, Oppo, OnePlus, Vivo जैसे ब्रांड ने भी प्रीमियम सेगमेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है। गूगल भी प्रीमियम सेगमेंट में अपनी पोजीशन बेहतर करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के स्मार्टफोन भारत में Wowtek Technolgy असेंबल करता है। पिछले साल लॉन्च हुए Google Pixel 8 सीरीज को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं, Pixel 9 सीरीज को भी यूजर्स पसंद कर रहे हैं। इसे iPhone 15 के बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News