इन्हीं सब खतरों को ध्यान में रखते हुए Google ने एक बेहद जरूरी और स्मार्ट सिक्योरिटी फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है Anti Theft Alarm. इस फीचर की खासियत यह है कि जैसे ही कोई आपका फोन चुराने की कोशिश करता है तो मोबाइल में तेज आवाज में अलार्म बज उठता है. इस अलार्म की मदद से न सिर्फ आपकी आसपास मौजूद लोगों का ध्यान जाएगा बल्कि चोर को पकड़ना भी आसान हो जाएगा.यह फीचर अब ज्यादातर नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में दिया जा रहा है. इसका मकसद फोन चोरी को तुरंत पकड़ पाना और यूज़र को अलर्ट करना है. इस फीचर को आप अपने फोन में आसानी से सेट कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की Settings खोलें.अब नीचे की ओर स्क्रॉल करें और Security & Privacy ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद जाएं More Security सेक्शन में. यहां आपको मिलेगा Anti-Theft Features का विकल्प, उस पर टैप करें. अब अगली स्क्रीन पर Anti-Theft Alarm दिखाई देगा. इसके सामने दिख रहे Toggle (ऑन/ऑफ बटन) को ऑन कर दें.बस, इतना करते ही यह फीचर एक्टिवेट हो जाएगा. अब जैसे ही कोई आपके फोन को चुराने की कोशिश करेगा या फोन आपकी जेब या बैग से निकलेगा, वैसे ही इसमें तेज़ अलार्म बजने लगेगा.अगर आपके डिवाइस में ऊपर बताए गए तरीके से यह विकल्प नहीं मिलता तो Settings में ऊपर सर्च बार में “Anti Theft Alarm” टाइप करके भी आप इसे खोज सकते हैं.Google का यह Anti Theft Alarm फीचर उन लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है जो अक्सर यात्रा करते हैं या जिनका फोन सार्वजनिक स्थानों पर चोरी होने का खतरा रहता है. अगर आप भी अपने स्मार्टफोन की सुरक्षा बढ़ाना चाहते हैं तो इस फीचर को जरूर ऑन करें.
Published at : 12 May 2025 10:51 AM (IST)
Tags : Google Feature TECH NEWS HINDI
टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी
टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News