Job ढूंढने में मदद करेगी AI, Google लेकर आई नया टूल, करेगा इतने सारे काम

0
10
Job ढूंढने में मदद करेगी AI, Google लेकर आई नया टूल, करेगा इतने सारे काम

अपने सपनों की Job ढूंढना काफी मुश्किल काम होता है. कई बार जरूरी स्किल्स और एक्सपीरियंस होने के बाद भी नौकरी नहीं मिल पाती है. अब लोगों को इस मुश्किल से छुटकारा दिलाने के लिए Google एक नया AI टूल लेकर आई है. इसे लोगों की नौकरी ढूंढने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है. अभी यह शुरुआती चरण में है और आगे चलकर इसे बड़े स्तर पर उपलब्ध करवाया जा सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.
Google का Career Dreamer
Google ने अपने नए एक्सपेरिमेंटल AI टूल Career Dreamer का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि यह कैंडिडेट के एजुकेशनल बैकग्राउंड, स्किल्स, इंटरेस्ट और एक्सपीरियंस का पैटर्न ढूंढता है. यह इन सारे प्वाइंट्स को जोड़कर एक प्रोफेशनल स्टोरी क्रिएट कर सकता है, जो नौकरी ढूंढने में मदद कर सकती है. इस प्रोफेशन स्टोरी में वो सारी बातें बताई जाएंगी, जो आप एक कंपनी को ऑफर कर सकते हैं. आप इसे चाहें तो अपने रेज्यूमे में शामिल कर सकेंगे या अपने इंटरव्यू में इस पर बात कर पाएंगे. 
ये सुझाव देगा Career Dreamer
प्रोफेशनल स्टोरी तैयार करने के साथ-साथ यह टूल आपके बैकग्राउंड के आधार पर करियर संबंधित सलाह भी दे सकता है. इसके अलावा यह जेमिनी की मदद से रेज्यूमे और कवर लेटर आदि तैयार करने में भी आपकी मदद करेगा. कंपनी ने बताया कि यह टूल उन लोगों की मदद कर सकता है, जो अपने करियर को लेकर प्लानिंग करना चाहते है. यह आसान तरीके से करियर प्लानिंग करने में मदद कर सकता है.
वेबसाइट हुई लाइव
गूगल ने इस AI टूल के लिए वेबसाइट लाइव कर दी है. फिलहाल यह सभी के लिए उपलब्ध नहीं है और केवल अमेरिका में ही इसका यूज किया जा सकता है. माना जा रहा है एक्सपेरिमेंट फेज के बाद गूगल इसे बाकी देशों में भी उपलब्ध करवा सकती है.

फ्री में चाहिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन? इन प्लान्स के साथ मिल रहा बेनेफिट, देखें डिटेल

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here