गूगल ने गलती से लीक किया Android 16 का ‘मैटेरियल 3 एक्सप्रेसिव’ डिजाइन, जानें क्या है इसमें खास

Must Read

गूगल ने गलती से एक ब्लॉग पोस्ट पब्लिश कर दिया है, जिससे Android 16 के आने वाले अपडेट के बारे में कुछ खास जानकारियां सामने आई हैं. इस ब्लॉग में गूगल ने अपने नए डिजाइन ‘मैटेरियल 3 एक्सप्रेसिव’ का जिक्र किया है, जो Android 16 का हिस्सा होगा. इस डिजाइन को गूगल ने अपने ‘सबसे रिसर्च किया हुआ’ UI डिजाइन के रूप में पेश किया है, जो यूजर्स के लिए ज्यादा मजेदार और आसान होगा.
इस ब्लॉग के मुताबिक, ‘मैटेरियल 3 एक्सप्रेसिव’ डिजाइन को 46 राउंड की रिसर्च और डिजान के बाद तैयार किया गया है, जिसमें 18,000 से भी ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. यानी कि यह डिजाइन बहुत सोच-समझ कर तैयार किया गया है, ताकि एंड्रॉइड के यूजर्स को एक बेहतरीन और इमोशन-ड्रिवन एक्सपीरियंस मिले. इस अपडेट में कई नए रंग, आकार, और डिजाइन शामिल होंगे, जो Android 16 को एक नया रूप देंगे.
दी जाएगी ज्यादा सुविधाएं
इस नए डिज़ाइन में विजेट्स, विज़ुअल क्यूज़ और कस्टमाइजेशन की ज्यादा सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे यूजर्स अपने फोन को और भी ज्यादा अपने हिसाब से ढाल सकेंगे. यूजर इंटरफेस (UI) अब और भी सिम्पल और फन होने वाला है, ताकि सभी उम्र के लोग इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकें.
इसके अलावा, Android 16 में कुछ और नए फीचर्स भी आने की उम्मीद है, जैसे कि डेस्कटॉप मोड. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने स्मार्टफोन को एक बाहरी मॉनिटर या टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं, जिससे उन्हें पीसी जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा. यह फीचर Samsung DeX जैसा हो सकता है.
सबसे पहले इस फोन पर देखने को मिल सकती है
हालांकि, यह सारी नई सुविधाएं सबसे पहले Google Pixel स्मार्टफोन्स पर ही देखने को मिल सकती हैं. बाकी स्मार्टफोन ब्रांड्स जैसे कि OnePlus, Xiaomi, या Samsung अपने-अपने कस्टम स्किन्स (जैसे OxygenOS, MIUI, या One UI) के साथ Android 16 को पेश करेंगे. यह नया अनुभव सबसे पहले Pixel 6, Pixel 7, Pixel 8 और Pixel 9 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स पर मिलेगा.
Android 16 का लॉन्च 13 मई के आस-पास होने की उम्मीद है, और गूगल इसके साथ और भी नई सुविधाओं का खुलासा कर सकता है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि गूगल का यह नया अपडेट यूज़र्स को कितना आकर्षित करता है.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -