Google Pixel 7a यूजर्स के लिए खुशखबरी: बैटरी में दिक्कत है तो फ्री में होगा रिप्लेसमेंट

Must Read

Google Pixel 7a Free Battery Replacement: अगर आपके पास Google Pixel 7a स्मार्टफोन है और उसकी बैटरी फूल गई है या बैकअप नहीं मिल रहा, तो अब आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. दरअसल गूगल ने अपने ग्राहकों के विए नया फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम लॉन्च किया है. ये प्रोग्राम खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है, जिनके Pixel 7a स्मार्टफोन की बैटरी में कोई समस्या आ रही है. 
खास बात यह है कि यह ऑफर भारत में भी उपलब्ध है, जिससे भारतीय यूजर्स को भी इसका फायदा मिल सकता है. यानी अगर आपकी बैटरी में कोई दिक्कत है और आप Google Pixel 7a स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब आप गूगल के सर्विस सेंटर से बिल्कुल फ्री में अपनी बैटरी बदलवा सकते हैं.
कौन से यूजर्स को मिलेगा फ्री रिप्लेसमेंट?
इस फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट ऑफर का लाभ केवल उन्हीं यूजर्स को मिलेगा, जिनके Pixel 7a फोन की बैटरी में कोई खराबी आ गई है. इसका मतलब, अगर आपकी बैटरी पूरी तरह से फूल चुकी है या बैकअप ठीक से नहीं मिल रहा है, तो आप बिना किसी परेशानी के यह बैटरी रिप्लेसमेंट ऑफर ले सकते हैं. लेकिन यहां ये भी ध्यान रखना होगा कि अगर आपको बैटरी से संबंधित कोई और समस्या आ रही है, तो आपको सर्विस सेंटर पर इस बात को साबित करना होगा. इसके लिए आप अपने फोन की बैटरी के यूसेज से संबंधित स्क्रीनशॉट्स ले कर सर्विस सेंटर जा सकते हैं, ताकि वे आपकी समस्या को सही से समझ सकें.
क्या करें और कैसे चेक करें कि आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं?
इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए गूगल ने एक रजिस्ट्रेशन पेज तैयार किया है. वहां आप अपने डिवाइस के बारे में सारी जानकारी भरकर यह चेक कर सकते हैं कि आपका Pixel 7a इस बैटरी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत कवर हो रहा है या नहीं. अगर आप इस टेस्ट से संतुष्ट नहीं होते, तो आप गूगल के सर्विस सेंटर से भी संपर्क कर सकते हैं, जहां आपको इस मामले में और सहायता मिल सकती है.
किसे नहीं मिलेगा फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट?
यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि यह ऑफर सिर्फ उन्हीं यूजर्स के लिए है जिनकी बैटरी में खराबी आ चुकी है. अगर आपके फोन की बैटरी सही काम कर रही है, या बैकअप भी सामान्य है, तो आपको इस प्रोग्राम का फायदा नहीं मिलेगा. इसके अलावा, अगर आपका फोन कोई और मॉडल है, तो भी आप इस स्कीम का हिस्सा नहीं बन सकते.
भारत में सर्विस के लिए क्या करना होगा?
भारत में गूगल तीसरी पार्टी सर्विस सेंटर के जरिए रिपेयर सर्विस मुहैया कराता है. अगर आपको किसी सर्विस सेंटर पर यह ऑफर उपलब्ध नहीं हो रहा है, तो आप उन्हें गूगल के रजिस्ट्रेशन पेज का लिंक दे सकते हैं, जहां सारी जानकारी उपलब्ध है। इसके बाद, सर्विस सेंटर में आपको बैटरी रिप्लेसमेंट का फ्री ऑफर मिल जाएगा.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -