WhatsApp New Feature 2025: व्हाट्सएप ने नवंबर 2024 में अपने प्लेटफॉर्म पर वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर पेश किया था. अब लगभग पांच महीने बाद, कंपनी इस फीचर में कुछ अहम बदलाव करने की तैयारी में है, जिसमें यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल्स दिए जाएंगे. ये नया अपडेट फिलहाल iPhones पर टेस्ट किया जा रहा है.
वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर में मिलेंगे नए विकल्प
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप iPhone यूजर्स के लिए ऐसे नए कंट्रोल्स पर काम कर रहा है, जिससे वे तय कर सकेंगे कि उन्हें कब और किन वॉयस मैसेजेस की ट्रांसक्रिप्शन चाहिए.
अभी तक, जब यह फीचर ऑन होता है, तो हर वॉयस मैसेज की ट्रांसक्रिप्शन ऑटोमैटिकली दिखाई देती है. लेकिन इस नए अपडेट के बाद यूजर्स के पास यह विकल्प होगा कि वे हर वॉयस मैसेज की ट्रांसक्रिप्शन ऑटोमैटिकली पाएं या मैन्युअली चुनें कि किस मैसेज की ट्रांसक्रिप्शन चाहिए.
मैन्युअल मोड में मिलेगा नया बटन
जब कोई यूजर मैन्युअल मोड चुनता है, तो उसे वॉयस मैसेज बबल में एक नया बटन दिखाई देगा. इस बटन को टैप करके वह उस विशेष वॉयस मैसेज की ट्रांसक्रिप्शन प्राप्त कर सकेगा.
प्राइवेसी और सिक्योरिटी
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह फीचर iOS 16 और उससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले iPhones के लिए विकसित किया जा रहा है. सभी अन्य व्हाट्सएप फीचर्स की तरह, यह भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को सपोर्ट करता है. प्राइवेसी के लिहाज से यूजर्स के वॉयस मैसेज किसी एक्सटर्नल सर्वर पर अपलोड नहीं होते, बल्कि ट्रांसक्रिप्शन Apple के ऑन-डिवाइस लैंग्वेज मॉडल्स के जरिए की जाती है.
जहां तक फीचर की उपलब्धता की बात है, रिपोर्ट बताती है कि यह नया कंट्रोल कुछ बीटा यूजर्स को Apple के TestFlight ऐप के जरिए उपलब्ध कराया गया है और आने वाले दिनों में और ज्यादा बीटा यूजर्स को यह फीचर मिल सकता है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि यह फीचर सभी यूजर्स के लिए कब रोलआउट किया जाएगा.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News