iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, 2026 में आ रहा है Siri का नया अवतार, मिलेंगे नए फीचर्स

Must Read

अगर आप भी iPhone यूजर हैं और हर छोटी-बड़ी बात पर Siri का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल टेक दिग्गज Apple साल 2026 में Siri का नया और ज्यादा स्मार्ट वर्जन लाने वाला है. यह अपडेट iOS 19.4 के साथ आएगा, जिसकी लॉन्चिंग की उम्मीद है साल 2026 के मार्च-अप्रैल तक.
Apple इस नए अपडेट के साथ कोशिश है कि Siri को और ज्यादा समझदार, पर्सनल और यूजर फ्रेंडली बनाना है. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर् की मानें तो नई या अपडेटेड Siri अब सिर्फ कॉल करने या टाइमर लगाने तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि स्क्रीन पर दिख रही चीजों को समझेगी, एक ऐप से दूसरी ऐप में काम करेगी और आपकी जरूरतों के मुताबिक जवाब देगी.
Apple Intelligence का कमाल
इस नए Siri को स्मार्ट बनाने में ‘Apple Intelligence’ टेक्नोलॉजी का बड़ा रोल होगा. कंपनी ने Siri के अंदर एकदम नया सिस्टम तैयार किया है, जिसे ‘नई Siri आर्किटेक्चर’ कहा जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी झलक सबसे पहले जून 2025 में होने वाले Apple के बड़े इवेंट WWDC में देखने को मिल सकती है.
Siri के दमदार नए फीचर्स के बारे में भी जान लीजिये 
1. ऑन-स्क्रीन अवेयरनेस: अब Siri आपकी स्क्रीन पर जो चल रहा है उसे समझेगी. जैसे किसी दोस्त ने मैसेज में नया पता भेजा हो, तो Siri से कहिए- ‘इस पते को उनके कॉन्टैक्ट में जोड़ दो’, और काम हो जाएगा.
2. इन-ऐप एक्शन: Siri अब आपके लिए अलग-अलग ऐप्स में कई स्टेप्स वाला काम कर सकेगी. जैसे बोलिए- ‘एक फोटो ढूंढो, उसे एडिट करो और फाइल्स ऐप के इस फोल्डर में सेव कर दो’, Siri ये सब बिना ऐप खोले ही कर देगी.
3. पर्सनलाइजेशन: Siri अब आपको बेहतर तरीके से समझेगी। यह आपके मैसेज, ईमेल, कैलेंडर, फोटोज़ और फाइल्स से जानकारी लेकर आपकी ज़रूरत के मुताबिक जवाब दे सकेगी. मान लीजिए आपको किसी फॉर्म में ड्राइविंग लाइसेंस नंबर चाहिए – Siri खुद से वह जानकारी निकालकर भर देगी।
पहले क्यों नहीं आया ये अपडेट?
बता दें कि यही अपडेट Apple पहले iOS 18.4 में लाना चाहता था, लेकिन सिस्टम में कुछ बड़ी गड़बड़ियां (बग्स) आ गईं. वर्तमान में Siri के अंदर दो सिस्टम हैं, एक पुराने कमांड्स के लिए और एक नए. दोनों को एकसाथ जोड़ना Apple के लिए मुश्किल साबित हुआ. इसलिए अब कंपनी ने Siri को पूरी तरह से फिर से डिजाइन करने का फैसला लिया है.
नए लीडर के साथ तेजी से हो रहा कामSiri का काम अब Apple के Vision Pro डिवाइस के हेड Mike Rockwell को सौंपा गया है. वह अब Siri की पूरी टीम को रीऑर्गनाइज़ कर रहे हैं, ताकि सब कुछ जल्दी और बेहतर तरीके से तैयार हो सके. जाने-माने टेक जर्नलिस्ट मार्क गुरमन की मानें तो , Apple का नया Siri सिस्टम अब अच्छी तरह से टेस्ट हो रहा है और 2026 की शुरुआत में इसे लॉन्च किया जाएगा.
यानी 2026 में Siri पूरी तरह से बदल जाएगी. यह न सिर्फ तेज़ और स्मार्ट होगी, बल्कि आपको ऐसा लगेगा कि Siri अब वाकई में आपको ‘जानती’ है. अगर आप iPhone इस्तेमाल करते हैं, तो ये अपडेट आपके डिजिटल लाइफ को और आसान बना सकता है.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -