Image Source : FILE
मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छे दिन
देश के 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स को नए साल में तोहफा मिल सकता है। TRAI ने इसके लिए तगड़ी प्लानिंग कर ली है। जुलाई में महंगे हो चुके रिचार्ज प्लान की वजह से नाराज हो चुके इन यूजर्स को ट्राई ने राहत देने की तैयारी की है। खास तौर पर दो सिम कार्ड रखने वाले और 2G फोन यूज करने वाले यूजर्स को इसका बड़ा फायदा मिलने वाला है। आसान भाषा में कहा जाए तो मोबाइल यूजर्स के लिए एक बार फिर से अच्छे दिन की वापसी होने वाली है।
TRAI ने बनाया तगड़ा प्लान
Airtel, Jio, Vodafone Idea और BSNL इस समय अपने मोबाइल यूजर्स को वॉइस + डेटा पैक ऑफर करते हैं, जिनमें यूजर्स को कॉलिंग के साथ-साथ डेटा भी मिलता है। इसके अलावा टेलीकॉम कंपनियां डेटा ओनली पैक भी ऑफर करती हैं। हालांकि, डेटा ओनली वाले पैक पहले से चल रहे किसी प्लान के साथ ही क्लब किया जा सकता है। इस प्लान में इनकमिंग कॉल्स नहीं आते हैं। ट्राई जल्द टेलीकॉम कंपनियों को वॉइस ओनली प्लान लाने का निर्देश जारी कर सकता है।
वॉइस ओनली प्लान का फायदा देश के उन करोड़ों 2G यूजर्स को मिलेगा, जो मोबाइल फोन का इस्तेमाल केवल कॉलिंग के लिए करते हैं। इसके अलावा इसका फायदा उन यूजर्स को भी मिलने वाला है, जो दो सिम कार्ड रखते हैं। आम तौर पर यूजर्स एक मेन और एक सेकेंडरी सिम कार्ड रखते हैं। सेकेंडरी सिम कार्ड का इस्तेमाल या तो डेटा या फिर कॉलिंग के लिए यूजर्स करते हैं। ऐसे में उन्हें इस नंबर को रिचार्ज कराने के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ता है, क्योंकि किसी भी कंपनी के पास वॉइस ओनली प्लान नहीं हैं।
मिलेगा सस्ता रिचार्ज
टेलीकॉम कंपनियों द्वारा वॉइस ओनली प्लान लॉन्च होने पर यूजर्स अपने सेकेंडरी सिम के लिए सस्ता रिचार्ज कराएंगे। जबकि प्राइमरी सिम कार्ड में वो मौजूदा महंगे रिचार्ज प्लान इस्तेमाल कर सकते हैं। CNBC Awaaz की रिपोर्ट की मानें तो ट्राई जल्द ही इसके लिए नए रेगुलेशन लाने वाला है, ताकि यूजर्स केवल वॉइस + SMS पैक के साथ अपना नंबर रिचार्ज करा सके। इस समय भारत में 300 मिलियन यानी 30 करोड़ के करीब 2G यूजर्स हैं। इन यूजर्स को अपना नंबर एक्टिव रखने के लिए महंगे रिचार्ज कराना पड़ता है।
TRAI ने इसके लिए जुलाई में एक कंसल्टेशन पेपर रिलीज किया था, ताकि स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठकर इसके लिए गाइडलाइन्स तैयार की जा सके। ट्राई ने इस साल मोबाइल यूजर्स के लिए कई नए नियम लागू किए हैं, जिनमें यूजर्स को फर्जी कॉल्स से छुटकारा मिलेगी।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News