Image Source : FILE
पाकिस्तान की भारी बेइज्जती
पाकिस्तान की एक बार फिर से पूरी दुनिया में भारी बेइज्जती हुई है। पाकिस्तानी एयरफोर्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आतंकिस्तान एक बार फिर से झूठा साबित हुआ है। पाकिस्तानी एयरफोर्स ने अपने नागरिकों के सामने शेखी बघारने के लिए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एयरफोर्स के पराक्रम को दिखाने की कोशिश की गई थी। X (पहले ट्विटर) की फैक्ट चेक टीम ने इस वीडियो को फर्जी बताकर पाकिस्तान का एक और झूठ पकड़ लिया है।
X ने पकड़ा झूठ
पाकिस्तानी एयरफोर्स (DGPR) ने अपने आधिकारिक X हैंडल से 29 अप्रैल की सुबह एक 3 मिनट 21 सेकेंड का क्लिप शेयर किया है। इस वीडियो में पाकिस्तानी एयरफोर्स के पराक्रम को दिखाने की कोशिश की गई है। X की फैक्ट टीम ने इस वीडियो पर सवाल उठाकर पाकिस्तान का झूठ पकड़ लिया है। फैक्ट टीम के मुताबिक, इस वीडियो में पाकिस्तानी एयरफोर्स ने SpaceX के वीडियोज समेत बैटल रॉयल गेम Call of Duty के फुटेज का इस्तेमाल किया है ताकि यह वीडियो देखने में अच्छा लगे।
फैक्ट चेक टीम के मुताबिक, इस वीडियो में कॉल ऑफ ड्यूटी गेम में टर्किश ड्रोन से लिए गए फुटेज और S-300 के वीडियो का इस्तेमाल किया गया है। पाकिस्तानी एयरफोर्स ने इसे अपना वीडियो बताकर वहां की जनता को गुमराह करने की कोशिश की है।
जारी किया फर्जी वीडियो
पाकिस्तानी एयरफोर्स ने यह वीडियो उस समय जारी किया गया है, तब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है। पिछले दिनों जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी डिप्लोमैटिक रिलेशन को खत्म कर दिया है। इस हमले में भारत के 26 निर्दोष सैलानियों की मौत हो गई थी। इस आतंकवादी हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकी संगठन का हाथ है, जिसके बाद से पाकिस्तान और भारत के रिश्तों में खटास और बढ़ गई है।
भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर पर टेंशन की वजह से पाकिस्तानी एयरफोर्स पूरी दुनिया को अपनी फर्जी ताकत दिखाने के लिए यह वीडियो शेयर किया है। हालांकि, इस वीडियो में गलत फुटेज का इस्तेमाल करके पाकिस्तान एक बार फिर से हंसी का पात्र बन गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस वीडियो को लेकर यूजर्स ने सवाल उठाए हैं।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News