हैक हुआ जर्मन राष्ट्रपति का X अकाउंट! बिहार सरकार की लगा दी प्रोफाइल फोटो, जानें पूरी जानकारी

Must Read

German President X Account: जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वॉल्टर स्टीनमीयर का आधिकारिक X अकाउंट कथित तौर पर हैक कर लिया गया है. इतना ही नहीं, हैकर्स ने राष्ट्रपति के अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग की फोटो से बदल दिया है. हालांकि, इस घटना पर जर्मन सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे पहले भी हैकर्स ने इस अकाउंट को नाजी पार्टी के पूर्व प्रमुख एडॉल्फ हिटलर की प्रोफ़ाइल जैसा बना दिया था.
X पर मिली जानकारी

The account of German President Steinmeier was hacked and briefly renamed Adolf Hitler lol. pic.twitter.com/MdH641teT2
— Adil Zd (@adil59516) February 15, 2025

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साइबर हमले की जानकारी सबसे पहले कई X यूजर्स ने दी है. जब अकाउंट का यूजरनेम बदलकर @adolf_gov कर दिया गया. अकाउंट की डिटेल्स बदलकर “Make Germany Great Again” कर दिया गया जो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के “Make America Great Again” अभियान से प्रेरित था.

नाम कर दिया बिहार सरकार जल संसाधन विभाग
हैक हुए अकाउंट की बायो में लिखा गया था, “Make Germany Great Again. इस अकाउंट के 57,000 फॉलोअर्स थे. BRICS न्यूज़ के आधिकारिक X अकाउंट ने पोस्ट कर बताया कि यह जर्मन राष्ट्रपति का अकाउंट था और इसे हैक कर लिया गया था. BRICS न्यूज़ ने एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया जिसमें अकाउंट का असली यूजरनेम @FrankWalterGER और एक अलग डिटेल्स दिख रही थीं.
इसके बाद, अकाउंट को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया लेकिन बाद में यह फिर से सक्रिय हो गया और इसका नाम बदलकर बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग का कर दिया गया, हालांकि यूजरनेम अभी भी @FrankWalterGER ही बना रहा. हैकर्स ने अकाउंट से हिटलर और इटली के तानाशाह बेनिटो मुसोलिनी की एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसके साथ लिखा था, “याद रखें: जब आप एक साथ खड़े होते हैं, जब आपका लक्ष्य एक होता है, जब आपका संकल्प अटूट होता है, तो आपको कोई रोक नहीं सकता”. बाद में यह पोस्ट अकाउंट से हटा दी गई. हैकिंग के बाद से इस अकाउंट के फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है और अब यह 59.9 हजार तक पहुंच गई है.

Infinix Smart 9 HD Review: बजट सेगमेंट में दमदार कैमरा और बैटरी, जानें क्या है हमारा एक्सपीरियंस

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -