Image Source : फाइल फोटो
रिडीम कोड्स से धमाकेदार गेमिंग आइटम्स को फ्री में पा सकते हैं।
ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में फ्री फायर मैक्स एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। अगर आप फ्री फायर मैक्स के प्लेयर हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। गरेना की तरफ से 19 जनवरी के रिडीम कोड्स जारी कर दिए गए है। नए रिडीम कोड्स से आप अपने लिए नए-नए वेपन्स, कैरेक्टर आउटफिट, ग्लू वॉल समेत दूसरी कई सारी चीजें बिल्कुल फ्री में खरीद सकते हैं।
आमतौर पर इन गेम आइटम्स को खरीदने के लिए प्लेयर्स को डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं। प्लेयर्स ये डायमंड्स असली पैसे से खरीदते हैं। अगर आप अपने महंगे डायमंड्स को खर्च होने से बचाना चाहते हैं तो रिडीम कोड्स का फायदा ले सकते हैं। गरेना फ्री फायर के लिए जारी रिडीम कोड्स 12 से 16 डिजिट के होते हैं और इन्हें एक बार ही रिडीम किया जा सकता है।
आपको बता दें कि कुछ सालों पहले सरकार ने भारत में फ्री फायर गेम पर बैन लगा दिया था लेकिन, बाद में इसके मैक्स वर्जन को गेमर्स के लिए रिलीज किया गया था। आपको बता दें कि गेम पर प्रतिबंध लगने से पहले भारत में करीब 1 करोड़ से ज्यादा इसके एक्टिव यूजर्स थे। पिछले कुछ समय से फ्री फायर को लेकर नई लीक्स सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गरेना इसे Free Fire India के नाम से रिलॉन्च कर सकता है।
Garena Free Fire MAX Redeem Codes 19 January 2025
FNYJ85U6YHGW4G
FDHJU6KMJHRY43
FJTYIUKR1FTDRT
FVGH2YGEFHUY76
FAHI2UJHERNFJGI
FTEHBRJJFIUCYGT
FFCMCPSBN9CU
FBHWNUJIHGUWN
FFAC2YXE6RF2
PCNF5CQBAJLK
FFW4FST9FQY2
FNJU67EWADWEFT
FEJ4589HY7GUYN
FFBBCVQZ4MWA
FTY7FGN4XKHC
V427K98RUCHZ
F8U7Y6CTGSBEHN
FU8H7FYFTD5QCF
FGJ87UJHGDRTG3
FTL781KJNUEFRT
FFCMCPSUYUY7E
J3ZKQ57Z2P2P
EYH2W3XK8UPG
FNRJ1HG7BFUJNR
इस तरह रिडीम करें कोड (How to Redeem Free Fire Codes)
फ्री फायर के रिडीम कोड्स को एक्टिव करने के लिए कोड रिडीम्पशन वेबसाइट ( पर विजिट करना होगा।
अब आपको अगले स्टेप में फ्री फायर अकाउंट में लॉग-इन करें।
यहां आपको रिडीम बैनर दिखाई देगा इस पर आपको टैप करना होगा।
रिडीम बैनर में टैप करने के बाद आपको एक बॉक्स मिलेगा जिस पर रिडीम कोड लिखना होगा।
रिडीम कोड लिखने के बाद आपको कंफर्म करना होगा। इसके बाद कोड सक्सेसफुली रिडीम हो जाएगा।
कोड सफलतापूर्वक रिडीम होने के 24 घंटे के अंदर आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News