Garena Free Fire Max Redeem Codes: फ्री फायर के कोड्स आज Free में दिलाएंगे इमोट्स – India TV Hindi

Must Read

Image Source : FILE
फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स

Garena Free Fire Max Redeem Codes: गरेना ने अपने लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के लिए आज नए रिडीम कोड्स जारी किए हैं। फ्री फायर गेमर्स इन रिडीम कोड्स के जरिए फ्री में कई रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं। गरेना अपने गेमर्स के लिए समय-समय पर रिडीम कोड्स जारी करता रहता है, ताकि प्लेयर्स की दिलचस्पी गेम में बनी रहे। रिडीम कोड्स के जरिए प्राप्त किए गए इन-गेम कॉस्मैटिक आइटम्स गेम प्ले को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं। फ्री फायर मैक्स के लिए जारी ये रिडीम कोड रीजन स्पेसिफिक होते हैं और सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं, जिसकी वजह से इन्हें रिडीम करते समय प्लेयर्स को Error मैसेज भी प्राप्त हो सकता है।

बता दें कि भारत सरकार ने 2022 में फ्री फायर बैटल रॉयस गेम को बैन कर दिया था। हालांकि, इसका मैक्स वर्जन अभी भी भारत में खेलने के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा गेम डेवलपर फ्री फायर को नए नाम फ्री फायर इंडिया के नाम से भारत में दोबारा लॉन्च कर सकता है। बैन होने से पहले भारत में फ्री फायर के करीब 10 करोड़ यूजर्स थे। ऐसे में गेम की लोकप्रियता को देखते हुए डेवलपर्स इस गेम को दोबारा लॉन्च करने वाली है।
Garena Free Fire Max Redeem Codes (9 January 2025) 
इमोट्स
FFICJGW9NKYT
FFCO8BS5JW2DFFAC2YXE6RF2FF9MJ31CXKRG
पेट्स
VNY3MQWNKEGUU8S47JGJH5MGFFIC33NTEUKAZZATXB24QES8
इस तरह रिडीम करें कोड (How to Redeem Free Fire Codes)
फ्री फायर के रिडीम कोड्स को यूज करने के लिए कोड रिडीम्पशन वेबसाइट ( पर जाएं।इसके बाद अपने फ्री फायर अकाउंट में लॉग-इन करें।यहां आपको रिडीम बैनर दिखाई देगा।इस बैनर पर क्लिक करने के बाद कोड रिडीम करने का ऑप्शन मिलेगा।रिडीम कोड को यहां एंटर करें और कंफर्म बटन दबाएं।इसके बाद कोड सफलतापूर्वक रिडीम हो जाएगा।कोड सफलतापूर्वक रिडीम होने के 24 घंटे के अंदर आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।
Disclaimer: फ्री फायर गेम भारत में बैन है। इसका मैक्स वर्जन खेलने के लिए उपलब्ध है। फ्री फायर के रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक और सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं, जिसकी वजह से कोड एक्सपायर होने या दूसरे रीजन के होने की वजह से Error मैसेज प्राप्त हो सकता है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -