Image Source : फाइल फोटो
फ्री फायर मैक्स के नए रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को मिल रहे हैं कई सारे आइटम्स।
बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स की दीवानगी भारत में किसी से छिपी नहीं है। बच्चों और युवाओं के बीच में यह गेम काफी ज्यादा पॉपुलर है। इस गेम के खिलाड़ी बेसब्री के साथ रिडीम कोड्स का इंतजार करते हैं क्योंकि रिडीम कोड्स से प्लेयर्स को गन स्किन, कैरेक्टर, ग्लू वॉल, लूट क्रेट और बंडल्स जैसे कई सारे आइटम्स फ्री में मिल जाते हैं। Garena 3 अप्रैल 2025 के लिए भी जारी रिडीम कोड्स में एक से बढ़कर एक आइटम दे रहा है।
आपको बता दें गरेना हर एक रीजन के लिए डेली नए-नए रिडीम कोड्स रिलीज करता है। भारतीय रीजन के लिए जारी नए रिडीम कोड्स प्लेयर्स के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होने वाले हैं। मिलने वाले नए गेमिंग आइटम्स से खिलाड़ी अपना गेमिंग स्किल इंप्रूव कर सकते हैं और साथ ही गेम को आसानी से जीत सकते हैं। लेटेस्ट रिडीम कोड्स में भारतीय रीजन के प्लेयर्स को ढेर सारे वाउचर्स और रिवार्ड्स मिलने वाले हैं।
Free Fire Max Redeem Codes today
FFNRWTXPFKQ8
FFNGYZPPKNLX7
FFSKTX2QF2N5
NPTF2FWXPLV7
FFDMNQX9KGX2
FFPURTXQFKX3
FFRPXQ3KMGT9
FVTXQ5KMFLPZ
FFNFSXTPQML2
FFRSX4CYHXZ8
FFYNCXG2FNT4
FF6WXQ9STKY3
FPUSG9XQTLMY
RDNAFV7KXTQ4
फ्री फायर मैक्स अपने शानदार ग्राफिक्स और एनिमेशन के चलते लोगों के बीच में जमकर पॉपुलर है। इसके अलावा कंपनी प्लेयर्स को रिडीम कोड्स में फ्री आइटम्स देकर गेम को एक्साइटिंग भी बनाती है। अगर आप रिडीम कोड्स का फायदा ले रहे हैं तो बता दें कि ये कोड्स कुछ समय के लिए ही होते हैं इसलिए इन्हें समय पर रिडीम करना जरूरी होता है। अगर आप देर से रिडीम करते हैं तो आपको एरर मैसेज आ सकता है।
Garena हर एक रिडीम कोड में प्लेयर्स को खास ऑफर देता है। इन कोड्स को बनाने के लिए कंपनी नंबर्स और अक्षर का इस्तेमाल करती है। हर एक रिडीम कोड को एक्टिव करने के लिए गरेना की ऑफिशियल रेडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर विजिट करने के बाद उसे अपनी गूगल आईडी, फेसबुक आईडी या फिर इंस्टाग्राम आईडी से लॉग इन करना होगा।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News