Image Source : फाइल फोटो
गरेना ने फ्री फायर मैक्स के लिए जारी किए नए रिडीम कोड्स।
Garena Free Fire Max Redeem Codes for February 15, 2025: बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स के लिए नए रिडीम कोड्स रिलीज हो गए हैं। लेटेस्ट 100% वर्किंग रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को कई तरह के गेमिंग आइटम्स और रिवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं। अगर आप भी गरेना फ्री फायर मैक्स के प्लेयर हैं तो आप नए-नए गेमिंग आइटम्स के जरिए अपने गेम को और भी एक्साइटिंग बना सकते हैं।
आपको बता दें कि Garena की तरफ से प्लेयर्स को नए रिडीम कोड्स के जरिए डेली फ्री में गेमिंग आइटम्स उपलब्ध कराया जाता है। रिडीम कोड्स कुछ समय के लिए ही होते हैं इसलिए इन्हें समय पर ही रिडीम कर लेना चाहिए नहीं तो ये एक समय के बाद एक्सपायर हो जाते हैं। बता दें कि गरेना अलग-अलग रीजन के लिए अलग-अलग रिडीम कोड रिलीज करता है। कोई भी प्लेयर दूसरे रीजन का रिडीम कोड रिलीज नहीं कर सकता है।
Garena की तरफ से जो रिडीम कोड्स रिलीज किए जाते हैं वे 12 से लेकर 16 कैरेक्टर के होते हैं। कंपनी इन्हें नंबर और अक्षर से मिलाकर बनाती है। इनके जरिए प्लेयर्स फ्री में ग्लू वॉल, गन स्किन, पेट, लूट क्रेट, कैरेक्टर, वेपन्स, इमोट, कॉस्मेटिक आइटम्स और डायमंड्स के साथ साथ बंडल्स जीतने का मौका मिलता है।
Garena Free Fire MAX Redeem Codes for February 15, 2025
FFMTYKQPFDZ9
FFSKTXVQF2NR
V4W8X3Y7Z2A6B0C
VNY3MQWNKEGU
U8S47JGJH5MG
K3L7M2N6P1Q5R8S
FFIC33NTEUKA
ZZATXB24QES8
WD2ATK3ZEA55
HFNSJ6W74Z48
RD3TZK7WME65
F8YC4TN6VKQ9
FFBCRT7PT5DE
FFB4CVTBG7VK
FFGTYUO4K5D1
FFBCLY4LNC4B
T9U3V7W2X5Y1Z4A
आपको बता दें कि फ्री फायर भारत में पूरी तरह से बैन है। लेकिन फ्री फायर मैक्स अभी भी खेला जा रहा है। गरेना डेली फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के लिए नए-नए रिडीम कोड्स रिलीज करता है। रिडीम कोड्स के जरिए आप अपने गेमिंग स्किल को भी इंप्रूव कर सकते हैं।
How to Redeem?
कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको सबसे पहले Free Fire की रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको फेसबुक, एक्स या फिर गूगल अकाउंट से लॉग इन करना होगा।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर एक बॉक्स बना दिखेगा।
इस बॉक्स में आपको रिडीम कोड्स फिल करना होगा और फिर रिडीम बटन पर क्लिक करना होगा।
अगर कोड आपके रीजन के लिए और एक्टिव होगा तो रिडीम करते ही रिवॉर्ड आपके फ्री फायर मैक्स अकाउंट में आ जाएगा।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News