Image Source : FILE
फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स
Garena Free Fire MAX Redeem codes for 29 January 2025: गरेना ने अपने बैटल रॉयल गेम फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के लिए नए रिडीम कोड्स जारी किए हैं। ये रिडीम कोड्स गेमर्स को फ्री में कई धांसू रिवॉर्ड्स दिलाएंगे। हाल में शुरू हुए फ्री फायर इवेंट में मिलने वाला खास Slippery Throne इमोट भी गेमर्स को इन रिडीम कोड्स से मिल सकते हैं। हालांकि, ये रिडीम कोड्स सीमित समय तक के लिए ही वैलिड होते हैं और रीजन स्पेसिफिक होते हैं। अगर, गेमर्स ने गलत रीजन चुन लिया तो उन्हें कोड रिडीम करते समय Error मैसेज प्राप्त हो सकता है।
फ्री फायर मैक्स और फ्री फायर बैटल रॉयल गेम के लिए पिछले महीने आयोजित इवेंट में यह स्लिपरी थ्रोन इमोट मिल रहा था। इसके लिए गेमर्स को 20 डायमंड खर्च करने पड़ते थे। लकी रॉयल इवेंट में स्पिन करने पर गेमर्स को यह इमोट मिल रहा था। हालांकि, अब गेमर्स इसे रिडीम कोड के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।
Garena Free Fire MAX के लेटेस्ट रिडीम कोड
XF4SWKCH6KY4
FFNGY7PP2NWC
RDNAFV2KX2CQ
FFXT7SW9KG2M
FFKSY7PQNWHG
FFNFSXTPVQZ9
FFSUTXVQF2NR
FWSKTXVQF2NR
FFNRX2MQ7SUA
NPCQ2FW7PXN2
FFNYX2HQWCVK
FFMGY7TPWNV2
GXFT7YNWTQSZ
NRFFQ2CKFDZ9
FCSP9XQ2TNZK
इस तरह रिडीम करें कोड (How to Redeem Free Fire Codes)
फ्री फायर के रिडीम कोड्स को यूज करने के लिए कोड रिडीम्पशन वेबसाइट ( पर जाएं।
इसके बाद अपने फ्री फायर अकाउंट में लॉग-इन करें।
यहां आपको रिडीम बैनर दिखाई देगा।
इस बैनर पर क्लिक करने के बाद कोड रिडीम करने का ऑप्शन मिलेगा।
रिडीम कोड को यहां एंटर करें और कंफर्म बटन दबाएं।
इसके बाद कोड सफलतापूर्वक रिडीम हो जाएगा। कोड सफलतापूर्वक रिडीम होने के 24 घंटे के अंदर आपको रिवॉर्ड मिल जाएगा।
Disclaimer: फ्री फायर गेम भारत में बैन है। इसका मैक्स वर्जन खेलने के लिए उपलब्ध है। फ्री फायर के रिडीम कोड्स रीजन स्पेसिफिक और सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं, जिसकी वजह से कोड एक्सपायर होने या दूसरे रीजन के होने की वजह से Error मैसेज प्राप्त हो सकता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News