Agency:News18HindiLast Updated:February 06, 2025, 21:53 ISTसैमसंग अपने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए वॉक-ए-थॉन इंडिया चैलेंज चला रहा है.दरअसल ये एक चैलेंज है जो सैमसंग अपने यूजर्स को दे रहा है और इस चैलेंज को पूरा करने वाले यूजर को कंपनी Samsung Galaxy Watch Ultra फ्री में …और पढ़ेंइस कॉम्पेटिशन के जरिए आप फ्री में ये सैमसंग वॉच जीत सकते हैं. हाइलाइट्ससैमसंग ने वॉक-ए-थॉन इंडिया चैलेंज शुरू किया है.2,00,000 कदम चलने पर फ्री में Galaxy Watch Ultra मिल सकती है.चैलेंज 28 फरवरी तक जारी रहेगा.नई दिल्ली. अगर आप कोई बढ़िया सी दमदार स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं लेकिन कीमत के कारण आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. तो अब आपके पास फ्री में ब्रांडेड स्मार्टवॉच पाने का मौका है. वो भी सैमसंग की Galaxy Watch Ultra. इस वॉच को आप अपने नाम कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए पहले आपको एक चैलेंज पूरा करके दिखाना होगा. जी हां, सैमसंग ने एक अनूठा चैलेंज शुरू किया है, जिसमें कोई भी सैमसंग फोन यूज करने वाला व्यक्ति भाग ले सकता है.
इस चैलेंज में सैमसंग यूजर को एक महीने में 2,00,000 कदम चलने की चुनौती पूरी करनी है. अगर आप ऐसा कर लेते हैं तो आप सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा जीत सकते हैं. बता दें कि इस प्रीमियम वॉच की कीमत 59999 रुपये है. सैमसंग ने इस चैलेंज को Walk-a-thon का नाम दिया है. ये 28 फरवरी तक जारी रहेगा. बता दें कि इससे पहले ऐपल ने भी अपने यूजर्स के लिए कुछ इसी तरह का ऑफर पेश किया था.
यह भी पढ़ें : ₹30,000 से कम दाम में मिल रहे हैं OnePlus के ये दमदार हैंडसेट, मतबूत चिपसेट के साथ जोरदार कैमरा भी
चैलेंज में कैसे भाग लें ?– Walk-a-thon चैलेंज का हिस्सा बनने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Samsung Health ऐप पर जाएं और वहां ‘Together’ सेक्शन में जाएं.– यहां आपको Walk-a-thon इंडिया चैलेंज को सेलेक्ट करना है और अब आप अपने स्टेप्स ट्रैक करें.– जैसे ही आपके 2,00,000 स्टेप्स पूरे हो जाएं, इसका स्क्रीनशॉट लेकर सैमसंग मेम्बर्स ऐप पर भेज दें. स्क्रीनशॉट के साथ #WalkathonIndia लिखना न भूलें. बता दें कि तीन लकी पार्टिसिपेंट्स को Galaxy Watch Ultra का इनाम मिलेगा.
Samsung Galaxy Watch Ultra में क्या है खासSamsung Galaxy Watch Ultra में 1.5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है. 3,000नीट्स पीक ब्राइटनेस के साथ AoD (ऑलवेज ऑन डिस्प्ले) फीचर भी है इसमें. वाटर रसिस्टेंस के लिए इसको 10 ATM रेटिंग मिली है.
वॉच में W1000 प्रोसेसर है जिसे 2GB मेमोरी और 32GB नेटिव स्टोरेज से जोडा गया है.सैमसंग की ये वॉच ब्लूटुथ 5.3, LTE, NFC, डुअल बैंड Wi-Fi और GPS कनेक्टिविटी देती है. इसमें स्टेप काउंट, हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग फैसिलिटी है. इसमें BMI, ब्लड प्रेशर ECG और AI पावर्ड कई फीचर्स हैं. वॉच में 590mAh की बैटरी है, जो 80 घंटे चल सकती है. सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस वॉच में एक 86 डेसिबल साइरन भी दिया गया है, ताकि एमरजेंसी में ये तुरंत अलर्ट कर सके. ये वॉच WearOS 5 पर चलती है और Google Play सर्विस के साथ थर्ड पार्टी ऐप्स को भी सपोर्ट करती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 06, 2025, 21:53 ISThometechदम है तो पूरा करके दिखाओ ये चैलेंज, Free मिलेगी Samsung Galaxy Watch Ultra
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News