क्या है सेमीकंडक्टर और इसको लेकर दुनिया में हायतौबा क्यों मची रहती है?

Must Read

Agency:Local18Last Updated:January 30, 2025, 09:38 ISTSemiconductor For Ai: सेमीकंडक्टर इस शब्द के बारे में तो आपने हाल ही दिनों में तो जरूर सुना ही होगा. आपने यह भी सुना होगा कि यह AI और इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए बहुत जरूरी है, तो आइये जानते हैं कि यह क्या है और कैसे…और पढ़ेंRepresentative image (Credit Meta AI)हाइलाइट्ससेमीकंडक्टर बिजली को कंट्रोल करता है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काम करते हैं.AI के लिए सेमीकंडक्टर जरूरी है, क्योंकि यह तेजी से डेटा प्रोसेस करता है.सेमीकंडक्टर AI को सुपरफास्ट प्रोसेसिंग, मेमोरी और एनर्जी बचत में मदद करता है.दिल्ली: कभी सोचा है कि आपका स्मार्टफोन आपकी आवाज सुनकर तुरंत जवाब कैसे देता है? या फिर नेटफ्लिक्स को कैसे पता चल जाता है कि आपको कौन-सी फिल्म पसंद आएगी? जवाब है – सेमीकंडक्टर. अब आप सोच रहे होंगे, भाई, ये सेमीकंडक्टर आखिर होता क्या है? और इसको लेकर दुनिया में हायतौबा क्यों मची रहती है? तो आइए, इसे आसान भाषा में समझते हैं…

सेमीकंडक्टर: न पूरा कंडक्टर, न पूरा इंसुलेटरसेमीकंडक्टर को समझने के लिए इसे एक गोलगप्पे वाले भैया से जोड़कर देखते हैं. मान लीजिए, भैया हर किसी को गोलगप्पे खिलाने के एक से मूड में नहीं होते – कभी पैसा लो, कभी फ्री में खिला दो, कभी न खिलाएं. कुछ ऐसा ही सेमीकंडक्टर करता है. यह बिजली को कभी बहने यानी फ्लो करने देता है, कभी रोकता है और कभी-कभी उसकी स्पीड कंट्रोल करता है. यही वजह है कि यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज में सबसे जरूरी चीज बन गया है.

इसका सबसे पॉपुलर रूप है – सिलिकॉन. जी हां, वही सिलिकॉन जिससे कंप्यूटर चिप्स बनती हैं और जिनके बिना आपका स्मार्टफोन भी सिर्फ एक प्लास्टिक का डिब्बा रह जाता.

AI के लिए सेमीकंडक्टर को है इतना जरूरी अब जरा AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की दुनिया में झांकते हैं. AI तो एक दिमाग है, लेकिन उसे चलाने के लिए चाहिए शक्तिशाली इंजन और यही इंजन सेमीकंडक्टर होता है. सोचिए, आपके पास एक बहुत बड़ी लाइब्रेरी है और आपको उसमें से एक किताब निकालनी है. अगर आप खुद ढूंढेंगे, तो घंटों लग जाएंगे. लेकिन अगर एक सुपरफास्ट डिजिटल सिस्टम हो, तो वो पलभर में आपकी किताब सामने रख देगा. बस यही काम AI के लिए सेमीकंडक्टर करता है. सेमीकंडक्टर तेजी से डेटा प्रोसेस करता है, स्टोर करता है और उसको एनालाइज करता है.

अब सवाल उठता है कि AI को सेमीकंडक्टर की इतनी जरूरत क्यों है? तो चलिए, कुछ उदाहरणों से समझते हैं:

1. सुपरफास्ट प्रोसेसिंग: AI को पलक झपकते ही डेटा प्रोसेस करना होता है. जैसे: जब आप ओके गूगल या हे सिरी बोलते हैं, तो यह सेमीकंडक्टर की तेजी से ही तुरंत जवाब देता है.

2. मेमोरी और सीखने की ताकत: AI को पुरानी बातें याद रखनी होती हैं ताकि वह और बेहतर सीख सके. जैसे: नेटफ्लिक्स की सिफारिशें (Recommendations) आपने कौन-सी फिल्म देखी, यह याद रहता है और फिर वैसी ही फिल्में सुझाई जाती हैं.

3. एनर्जी बचती है: AI सिस्टम को लगातार काम करना पड़ता है, लेकिन बिना ज्यादा गर्म हुए और कम बिजली खपत के साथ. जैसे: आपका स्मार्टफोन AI-पावर्ड फीचर्स (जैसे फेस रिकग्निशन) चलाता है लेकिन ज्यादा गरम नहीं होता, क्योंकि सेमीकंडक्टर बहुत कुशल (efficient) होते हैं.

4. मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग: AI लगातार सीखता रहता है और इसके लिए चाहिए हाई-परफॉर्मेंस चिप्स. जैसे: सेल्फ-ड्राइविंग कारें– जो सड़क की स्थिति को रियल टाइम में समझकर फैसले लेती हैं.

नमक में काम करने वाले लोगों की मौत के बाद उनके पैर चिता में क्यों नहीं जलते? वजह हैरान करने वाली है

कुल मिलाकर अगर सेमीकंडक्टर न होते, तो AI सिर्फ एक सपना रह जाता. ठीक वैसे ही जैसे इंजन के बिना कार बेकार होती है. ये छोटे-छोटे चिप्स AI को न सिर्फ सोचने और सीखने की ताकत देते हैं, बल्कि उसे और भी स्मार्ट बनाते जाते हैं.

First Published :January 30, 2025, 09:38 ISThometechक्या है सेमीकंडक्टर और इसको लेकर दुनिया में हायतौबा क्यों मची रहती है?

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -