Last Updated:March 20, 2025, 15:22 ISTअगर आप फ्रीलांसिंग का काम करते हैं और अपने लिए एक ऐसा लैपटॉप खरीदना चाहते हैं जो कीमत में कम हो लेकिन बेहद हल्का हो. हम यहां कुछ ऐसे 5 लैपटॉप की लिस्ट दे रहे हैं, जो 1 लाख से कम दाम में आ जाएंगे और जिनका…और पढ़ें1 लाख से कम कीमत वाले सबसे हल्के 5 लैपटॉप हाइलाइट्सMacBook Air M4 की कीमत 99,900 रुपये है.Asus Zenbook A14 की कीमत 99,990 रुपये है.Acer Swift Go 14 की कीमत 79,990 रुपये है.नई दिल्ली. फ्रीलांसर होने का सबसे अच्छी बात ये है कि आप कहीं से भी काम कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए एक ऐसा लैपटॉप होना जरूरी है जो आपके एक्टिव लाइफस्टाइल के लिए फिट बैठता हो. आजकल के कई लैपटॉप पतले और हल्के आ रहे हैं, लेकिन जरूरी नहीं ये सभी फ्रीलांसरों के लिए अच्छे ही हों.
क्योंकि सभी फ्रीलांसर्स बैकपैकर नहीं होते. यानी जगह-जगह घूमते हुए काम करने वाले नहीं होते. लेकिन अगर आप उनमें से एक हैं, तो आपको एक पतला और हल्का लैपटॉप चाहिए जो आसानी से साथ ले जाया जा सके. ऐसे लोगों के लिए स्क्रीन न तो बहुत बडी होनी चाहिए और न ही बहुत छोटी. खासतौर से अगर आप अक्सर हवाई यात्रा करते हैं, तो आपको एक कॉम्पैक्ट लैपटॉप की ही जरूरत होगी.
फ्रीलांसर के लिए बेस्ट लैपटॉप: स्मार्टफोन की तरह ही लैपटॉप खरीदते वक्त आप इस बात का ध्यान रखते हैं कि आपकी जरूरत क्या है. तो अगर आप फ्रीलांसिंंग के लिए लैपटॉप खरीद रहे हैं तो उसमें लेटेस्ट चिप, अगर संभव हो तो NPU और कम से कम 16 GB RAM जरूर हो. सिस्टम का NPU, दरअसल AI वर्कलोड को बखूबी संभाल लेता है. अगर संभव हो तो 32 GB वेरिएंट का चुनाव करें.
1. MacBook Air M4इसकी कीमत 99,900 रुपये. एक लाख से कम दाम में ये बेस्ट लैपटॉप है. स्लीक और प्रीमियम लुक के साथ ये बहुत पतला और हल्का भी है. इसकी बैटरी 18 घंटे तक चलती है.
2. Asus Zenbook A14इसकी कीमत 99,990 रुपये है. MacBook Air M4 की तरह ही Zenbook A14 भी ARM पावर्ड लैपटॉप है. इसमें लेटेस्ट Snapdragon X चिप है. इसकी बैटरी 36 घंटे तक चल सकती है.
3. Lenovo Yoga 7i Aura Edition Gen 10इसकी कीमत 1,00,400 है. बेहतरीन लैपटॉप है और ये 2 इन 1 लैपटॉप है, जो लेटेस्ट Intel Core Ultra 5 226V प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें एक कोपायलट की दी गई है. इसमें आपको टच सपोर्ट भी मिलेगा. इसकी बैटरी 31 घंटे तक चलती है.
4. Acer Swift Go 14इसकी कीमत 79,990 रुपये है. ये Yoga 7i Aura Edition से मिलता जुलता है. इसमें Intel Core Ultra 5 226V प्रोसेसर है और 16 GB RAM, 512 GB स्टोरेज है. ये भी Copilot+ सर्टिफिकेशन के साथ आता है. इसका वजन सिर्फ 1.28 kg है.
5. MacBook Air M2इसकी कीमत 69,990 रुपये है. नया MacBook Air M4 बहुत ज्यादा महंगा है. लेकिन M2 MacBook Air भी M4 वर्जन जैसा ही दिखता है, लेकिन ये 30,000 रुपये सस्ता है. दो साल पुराना होने के बावजूद सॉफ्टवेयर कैपसिटी एक जैसे ही हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 20, 2025, 15:22 ISThometechTop 5 Laptops: मक्खन की तरह चलते हैं, रूई जैसे हल्के; कीमत 1 लाख से कम
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News