AC जैसी कूल‍िंग देते हैं ये कूलर, कम खर्च में पूरा घर होगा ठंडा

Must Read

नई द‍िल्‍ली. जैसे-जैसे मौसम का तापमान बढता है, आपको और आपके घर वालों को AC की जरूरत उतनी ज्‍यादा महसूस हो रही होगी. लेक‍िन AC की कीमत आपको उसे खरीदने से रोक लेती है. हालांक‍ि कई लोग AC की कीमत के कारण ही नहीं, बल्‍क‍ि उसे चलाने के बाद आने वाले ब‍िजली ब‍िल के कारण भी उसका इस्‍तेमाल करने से बचना चाहते हैं.

तो ये बात सच है क‍ि गर्मी के मौसम में AC का खर्चा हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठता. लेकिन अगर आप कम खर्च में AC जैसी ठंडक चाहते हैं, तो ये कूलर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. ये कूलर न सिर्फ आपके घर को ठंडा रखेंगे, बल्कि बिजली का बिल भी कम आएगा. आइए जानते हैं कुछ ऐसे कूलर्स के बारे में जो AC जैसी कूलिंग देते हैं. सबसे खास बात ये है क‍ि इन कूलर्स पर फ‍िलहाल भारी छूट चल रही है. ऐसे में आप इसे बटज में खरीद सकते हैं, ब‍िना अपनी जेब पर बोझ डाले हुए.

Flipkart पर कूलर्स पर भारी छूट: 63 प्रतिशत तक की बचतअगर आप नया एयर कूलर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सही समय है. फ्लिपकार्ट पर कूलर्स की एक बड़ी रेंज पर 63 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है, जिससे ये सभी बजट के लिए किफायती हो गए हैं. आइए, कुछ बेहतरीन एयर कूलर डील्स पर नजर डालते हैं जिन्हें आप मिस नहीं कर सकते.

गर्मी को मात देने के लिए बेस्ट एयर कूलर्स

1. हिंदवेयर स्मार्ट एयर कूलर (45L) : इसकी मूल कीमत ₹13,990 है. फ्ल‍िपकार्ट पर इसकी ऑफर कीमत ₹5,999 है. यानी इस कूलर पर 57 प्रतिशत की छूट म‍िल रही है. 45L क्षमता और मजबूत एयरफ्लो के साथ आता है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से एक्‍स्‍ट्रा 5 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं.

2. क्रॉम्पटन 75L डेजर्ट एयर कूलर : इसकी मूल कीमत ₹17,200 है. फ्ल‍िपकार्ट इसको ₹9,999 रुपये में दे रहा है. यानी इस पर 41 प्रतिशत छूट म‍िल रही है. 45 फीट तक हवा फेंकता है. तेज गर्मियों के दिनों के लिए परफेक्ट है.

3. सिम्फनी 75L डेजर्ट एयर कूलर : इसकी वास्तविक कीमत ₹11,299 है और 16 प्रतिशत छूट के बाद कूलर की कीमत ₹9,491 हो गई है. ये कूलर बेहतरीन कूलिंग पावर के साथ आता है और बड़ी पानी की क्षमता भी है इसमें.

4. पावर गार्ड 70L डेजर्ट एयर कूलर:  इस कूलर की मूल कीमत ₹20,999 है. फ्ल‍िपकार्ट इस पर 63 प्रतिशत की छूट दे रहा है, ज‍िसके बाद इसकी कीमत ₹7,699 हो गई है. ये कूलर बड़े पानी के टैंक और आइस चेंबर के साथ आता है, जो पूरे दिन टर्बो कूलिंग देता है.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -