शाओमी का सब-ब्रांड रेडमी अपनी पिछली सीरीज K70 के सफल रहने के बाद अगली सीरीज K80 को लॉन्च करने को तैयार है. पता चला है कि 27 नवंबर को इसे चीन में लॉन्च किया जा सकता है. रेडमी K-सीरीज हमेशा से अपने फ्लैगशिप-लेवल स्पेसिफिकेशन्स और किफायती कीमतों के चलते बहुत लोकप्रिय रही है. रेडमी K80 सीरीज से के70 सीरीज की तरह की सफलता की उम्मीद की जा रही है, और इसके पीछे कई ठोस कारण हैं.
इस बार, रेडमी ने अपने प्रोडक्ट रणनीति में बदलाव किया है. K-सीरीज को अब कंपनी का सबसे प्रीमियम ऑफरिंग बनाया गया है, जो शाओमी के फ्लैगशिप नंबर सीरीज जैसे शाओमी 15 (Xiaomi 15) के बीच की खाई को पाटेगी. इसके साथ ही, कंपनी ने बोल्ड रेड टेक्स्ट में नया REDMI लोगो पेश किया है. इस बार K80 सीरीज में सिर्फ दो मॉडल लॉन्च किए जाएंगे: K80 और K80 Pro. पहले की तरह K80e मॉडल नहीं होगा. इन बड़े बदलावों के साथ, K80 सीरीज से क्या उम्मीदें की जा सकती हैं?
प्रीमियम डिस्प्लेK80 और K80 Pro दोनों ही 2K रेज़ोल्यूशन AMOLED डिस्प्ले के साथ आएंगे, जिसे TCL Huaxing द्वारा बनाया गया है. इस डिस्प्ले में कस्टमाइज्ड M9 ल्यूमिनेसेंट मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह K70 सीरीज की तुलना में 20.3% कम पावर खर्च करता है.
इसकी ग्लोबल पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है, जो इसे धूप में भी साफ दिखने योग्य बनाती है. साथ ही, इसमें DC डिमिंग और सर्कुलर पोलराइजेशन जैसी तकनीकें हैं, जो आंखों की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं. यह TUV Rheinland के फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन के साथ आता है. इसके AON स्मार्ट आई केयर फीचर से यूजर्स की विज़ुअल हेल्थ का रियल-टाइम मॉनिटरिंग किया जा सकेगा.
फ्लैगशिप प्रोसेसरK80 Pro क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 इलीट (Snapdragon 8 Elite) प्रोसेसर से लैस होगा. यह क्वालकॉम का पहला SoC है, जिसमें कंपनी के खुद के विकसित ओरायन कोर का उपयोग किया गया है. इसमें 8-कोर डिज़ाइन है, जिसमें 2 प्राइम कोर 4.32GHz पर और 6 परफॉर्मेंस कोर 3.53GHz तक की स्पीड पर काम करते हैं.
रेडमी ने इस प्रोसेसर के साथ अपना इन-हाउस D1 ग्राफिक्स चिप जोड़ा है, जिससे डिवाइस का एंटुटु बेंचमार्क स्कोर 31,94,766 तक पहुंचता है. गर्मी को मैनेज करने के लिए इसमें डुअल-लूप 3D आइस-कूलिंग सिस्टम दिया गया है. गेमिंग के लिए गेमिंग इंजन 4.0 और 120fps सुपर फ्रेम कंकरेंसी सपोर्ट इसे और भी शानदार बनाते हैं.
कैमरा सेटअपK80 में 50MP ऑम्नीविजन OV50 मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 20MP ऑम्नीविजन OV20B फ्रंट कैमरा होगा.
वहीं, K80 Pro के कैमरे में बड़ा अपग्रेड मिलेगा. इसमें 50MP मेन सेंसर के साथ 32MP अल्ट्रा-वाइड ISOCELL KD1 सेंसर और 50MP ISCOELL JN5 टेलीफोटो लेंस होगा, जो 2.6x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है.
बैटरी और चार्जिंगK80 में 6500mAh की बैटरी होगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी. दूसरी तरफ, K80 Pro में थोड़ी छोटी 6000mAh बैटरी होगी, लेकिन यह 120W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ इसकी भरपाई करेगी.
दोनों मॉडल में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, मेटल मिडल फ्रेम और IP68/IP69 वाटर-डस्ट रेजिस्टेंस होंगे. स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए इसमें ड्रैगन क्रिस्टल ग्लास का उपयोग किया गया है.
रेडमी K80 सीरीज की कीमत और अन्य डिटेल्स 27 नवंबर को आधिकारिक लॉन्च के समय सामने आएंगी. लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि रेडमी K80 सीरीज अपने फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स और किफायती कीमतों के चलते भारतीय बाजार में भी धमाल मचा सकती है.
Tags: 5G Smartphone, Smartphone, Xiaomi RedmiFIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 14:26 IST
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News