17 साल पुराना बटन वाला फोन चलाते हैं ‘पुष्‍पा’ के एसपी साहब, पर इसकी कीमत में आ जाएंगे 5 iPhone, चौंक गए न!

Must Read

Last Updated:July 17, 2025, 12:20 ISTआज के जमाने में अगर कोई ये कहे क‍ि फ‍िल्‍म स्‍टार कीपैड वाला फोन यूज कर रहा है, तो आप यकीन नहीं करेंगे और अगर उसकी कीमत अगर 5 लाख रुपये बताए, तो आप अपना द‍िल थाम लेंगे. पुष्‍पा फ‍िल्‍म के एसपी साहब जो फोन यूज क…और पढ़ेंहाइलाइट्सफहद फासिल का कीपैड फोन Vertu Ascent Ti है.इस फोन की लॉन्च कीमत लगभग 5 लाख रुपये थी.फहद का फोन टाइटेनियम और सैफायर क्रिस्टल्स से बना है.नई द‍िल्‍ली. हाल ही में एक फिल्म के लिए पूजा समारोह के दौरान फहद फासिल के हाथों में एक अल्ट्रा-लक्जरी फोन देखा गया. ये फोन, स्‍मार्टफोन नहीं है, बल्‍क‍ि एक बटन वाला कीपैड फोन है. इसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग पागल हुए जा रहे हैं. फहद के कीपैड फोन पर टाइपिंग की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

फहद ने स्मार्टफोन इस्तेमाल करना छोड़ दिया है और अब एक सामान्य कीपैड फोन इस्तेमाल कर रहे हैं. वह सोशल मीडिया पर भी एक्‍ट‍िव नहीं हैं और उनका कोई इंस्टाग्राम पेज भी नहीं है. सोशल मीडिया पर लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अभिनेता किस ब्रांड का फोन यूज करते नजर आए. वैसे आपको भी एक नजर में ये लग सकता है क‍ि करोड़ों रुपये की कमाई के बावजूद, उन्होंने एक साधारण कीपैड फोन चुना है. लेक‍िन जब आप इस फोन की कीमत जानेंगे तो आपके द‍िमाग से ये ख्‍याल चला जाएगा. डिवाइस की असली कीमत का जब पता चला तो सोशल मीडिया भी हैरान रह गया.

फहद के फोन की कीमतफहद ज‍िस फोन का इस्‍तेमाल करत हैं, वह कोई साधारण फीचर फोन नहीं है. यह एक अल्ट्रा-लक्जरी डिवाइस है जिसकी लॉन्‍च‍िंंग कीमत लगभग 5 लाख रुपये है. इस फोन को लगभग दो दशक पहले पहली बार लॉन्च किया गया था.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -