Paytm लाया नया साउंडबॉक्‍स, अब पेमेंट करने पर सुनाई ही नहीं द‍िखाई भी देगा; आ गया ड‍िस्‍प्‍ले वाला नया साउंडबॉक्‍स

0
9
Paytm लाया नया साउंडबॉक्‍स, अब पेमेंट करने पर सुनाई ही नहीं द‍िखाई भी देगा; आ गया ड‍िस्‍प्‍ले वाला नया साउंडबॉक्‍स

Last Updated:April 04, 2025, 17:47 ISTPaytm ने अपना नया इनोवेटिव डिवाइस लॉन्‍च क‍िया है, जो दुकानदारों के लिए है. इस ड‍िवाइस में डिजिटल स्क्रीन दी गई है. पेमेंट करने करने पर इसमें साउंड के साथ ड‍िस्‍प्‍ले पर अलर्ट भी देख सकते हैं क‍ि क‍ितने पैसे आए…और पढ़ेंpaytm ने नया साउंड बॉक्‍स र‍िलीज क‍िया है. इसके फीचर्स चेक करें. हाइलाइट्सPaytm ने नया विजुअल साउंडबॉक्स लॉन्च किया.डिवाइस में डिजिटल स्क्रीन और 4G सपोर्ट है.यह सोलर-पावर्ड और 10 दिनों की बैटरी लाइफ देता है.नई द‍िल्‍ली. Paytm के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने शुक्रवार को कंपनी का नया विजुअल साउंडबॉक्स डिवाइस लॉन्च किया. यह डिवाइस पिछले डिवाइस का अपग्रेड है, जो केवल ऑडियो पेमेंट कन्फर्मेशन देता था. नया 4G-इनेबल्ड साउंडबॉक्स ग्राहकों से प्राप्त राशि को बिल्ट-इन डिजिटल स्क्रीन पर दिखाएगा. शर्मा ने ये घोषणा स्टार्टअप महाकुंभ इवेंट में की है.

इस ड‍िवाइस की कई खास बातें हैं, सबसे खास बात ये है क‍ि ये सोलर-पावर्ड डिवाइस है. ये इंस्टेंट पेमेंट अलर्ट और रियल-टाइम ट्रांजैक्शन ट्रैकिंग की सुविधा देगा. यह डिवाइस रियल-टाइम ट्रांजैक्शन अपडेट्स, कुल कलेक्शन और डिवाइस की स्थिति भी दिखाएगा और यह 11 भाषाओं को सपोर्ट करता है.

कोई एक्‍स्‍ट्रा चार्ज नहीं लगेगाशर्मा ने डिवाइस लॉन्च के दौरान बताया क‍ि यह 4G इनेबल्ड है और 10 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ एक्टिव रह सकता है. स्क्रीन पर कुल बैलेंस और प्राप्त पेमेंट्स की संख्या दिखाई देती है. यह आज से उपलब्ध है और हमने जो फीचर जोड़ा है, वह बिना किसी अतिरिक्त लागत के है.

शर्मा ने कहा कि ये डिवाइस पेमेंट का एक अधिक गोपनीय अनुभव देता  है, क्योंकि यह राशि की जानकारी दिखाता है, उसे बोलता नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि यह फीचर उन विक्रेताओं के लिए अधिक उपयोगी होगा जो नहीं चाहते कि भुगतान की जानकारी बोली जाए.

इसमें कौन से फीचर्स होंगे1. इसमें पेटीएम का क्यूआर कोड होगा, जिससे ग्राहक सभी यूपीआई ऐप और यूपीआई के जर‍िये भुगतान कर सकते हैं.2. इसमें एक शक्तिशाली 3-वाट स्पीकर लगा है और ड‍िज‍िटल स्‍क्रीन भी है.3. ये 11 भाषाओं को सपोर्ट करता है.4. इसके अलावा, इसमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी है, जो 10-दिनों तक चलती है.5. बार‍िश और पानी के छींटों से बचाव के साथ बनाया गया है.6. इसमें सोलर चार्ज की सुव‍िधा है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 04, 2025, 17:46 ISThometechPaytm लाया नया साउंडबॉक्‍स, अब पेमेंट करने पर सुनाई ही नहीं द‍िखाई भी देगा

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here