हो गया कंफर्म, भारत में इस दिन आ रहा है OnePlus का नया ईयरबड, कीमत और फीचर्स हुए लीक

Must Read




वनप्लस ने भारत में वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 TWS ईयरबड्स के ऑफिशियल लॉन्च का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि 17 सितंबर को भारत में वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 ईयरबड्स को लॉन्च किया जाएगा, और इसके इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी. आने वाला ये नया ईयरबड कंपनी के वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो ईयरबड्स का किफायती वर्जन होगा, जिसे भारत में इस जुलाई को लॉन्च किया गया था.

कंपनी के पोस्ट में ‘नोटिफाई मी’ बटन के साथ वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 वेबपेज का लिंक भी दिया गया है. आने वाले ईयरबड्स में अगर आप भी इंट्रेस्टेड है तो अपडेट पाने के लिए पेज पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

ऐसे हो सकते हैं फीचर्स
वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 TWS में एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन, डुअल ड्राइवर और लंबी बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. इस वियरेबल डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.4 दिया जा सकता है. इस ईयरबड्स में 12.4mm टाइटेनियम ड्राइवरों दिया जा सकता है, और इसमें 32db ANC और 3D ऑडियो फीचर होने की संभावना है. नया वनप्लस TWS डुअल पेयरिंग और गूगल फास्ट पेयर के साथ भी आ सकता है.

फोटो: OnePlus

उम्मीद की जा रही है कि ये डिवाइस 43 घंटे की बैटरी लाइफ और 94ms लो लेटेंसी मोड के साथ आता है. ये TUV रीनलैंड बैटरी हेल्थ सर्टिफिकेशन से लैस होगा.

कितनी हो सकती है कीमत?
फीचर्स हो या कीमत, कंपनी ने कोई भी जानकारी ऑफिशियल तौर पर नहीं दी है. लेकिन पिछले वेरिएंट से कीमत का अंदाजा लगाया जा सकता है. वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 प्रो को भारत में 3,299 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, इसलिए आने वाले नए ईयरबड से ये उम्मीद की जा सकती है कि इसकी कीमत 3000 रुपये से कम रखी जा सकती है.

आने वाले TWS ईयरबड्स को लॉन्चिंग के बाद अमेज़न.in, फ्लिपकार्ट.इन, वनप्लस.in, वनप्लस स्टोर ऐप, वनप्लस स्टोर्स और चुनिंदा ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा.

Tags: Amazon Prime, Mobile Phone





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -