फोन के बैक पर जलती है चमकीली लाइट, कभी देखा है ऐसा फोन, सिर्फ आज मिल रहा है सस्ते में

Must Read

नथिंग ने इस महीने की शुरुआत में अपना नया Nothing Phone 3 और Headphone 1 लॉन्च किया था. आज यानी कि 15 जुलाई को इन दोनों को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इन्हें फ्लिपकार्ट, Flipkart Minutes, विजय सेल्स, क्रोमा और कई रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. इसकी कीमत की बात करें तो इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये रखी गई है. प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को Nothing Ear ईयरबड्स मुफ्त में मिलेंगे.

खास बात ये है कि ग्राहक फ्लिपकार्ट से खरीदारी करने पर कई बेहतरीन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर ICICI Bank और IDFC First Bank कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा पुराने फोन को अगर एक्सचेंज करते हैं तो 12,000 रुपये तक का बोनस भी मिल सकता है.

कैसे हैं Nothing Phone 3 के फीचर्स…
फोन में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोलूशन 1.5K (1260 x 2800 पिक्सल) है. ये HDR10+, 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. इसके डिस्प्ले पर Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन मिलती है और बैक पैनल पर Gorilla Glass Victus दिया गया है.

Nothing Phone (3) में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट है, जो परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी दोनों में दमदार है. इसमें 16GB तक RAM और हाई-स्पीड स्टोरेज दी गई है.  फोन में कंपनी ने अपने सिग्नेचर Glyph Interface को हटाकर नया Glyph Matrix डिजाइन पेश किया है.

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर (OIS के साथ), 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS) और 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए फोन में 5,500mAh बैटरी है, जो 65W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि फोन सिर्फ 54 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा. इसके अलावा 15W वायरलेस चार्जिंग, 7.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है.

फोन में 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 6, NFC, GPS, NavIC जैसे मॉडर्न कनेक्टिविटी फीचर्स हैं. इसके अलावा, IP68 रेटिंग, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, डुअल HD माइक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -