जेब में हैं 25000 और खरीदना है धांसू फोन, तो Motorola Edge 60 Fusion या Realme P3 Pro; क‍िसे खरीदेंगे

0
7
जेब में हैं 25000 और खरीदना है धांसू फोन, तो Motorola Edge 60 Fusion या Realme P3 Pro; क‍िसे खरीदेंगे

Best Smartphone under 25000: अगर आपके पास 25000 रुपये हैं और आपको कोई अच्‍छा सा फोन खरीदना है तो आपके पास दो जबरदस्‍त फोन का ऑप्‍शन है. पहला Motorola Edge 60 Fusion और दूसरा इसी का कॉम्‍पेट‍िटर Realme P3 Pro. लेक‍िन आपको तो एक ही फोन खरीदना है तो दोनों में सही कौन सा रहेगा. बता दें क‍ि Motorola Edge 60 Fusion भारत में हाल ही में लॉन्च हुआ है और यह पहला स्मार्टफोन है जो MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट पर चलता है, जिसे पिछले महीने लॉन्च किया गया था.

इस डिवाइस का सीधा मुकाबला Realme P3 Pro से है, क्योंकि दोनों स्मार्टफोन अच्छे परफॉर्मेंस, इनोवेटिव फीचर्स और मजबूत कैमरा सेटअप के साथ आते हैं, जो किसी भी ऑल-राउंड डिवाइस की तलाश करने वालों के लिए बेहतरीन ऑप्‍शन बनते हैं.  आइये आपको बताते हैं क‍ि Motorola Edge 60 Fusion और Realme P3 Pro में बेहतर कौन है. यहां स्पेक-बाय-स्पेक दोनों फोन की तुलना करेंगे ताकि यह पता चल सके कि Rs 25,000 में कौन सा स्मार्टफोन खरीदना चाह‍िए.

ड‍िजाइन और ड‍िस्‍प्‍ले के मामले में कौन बेहतर Motorola Edge 60 Fusion में 3D सिलिकॉन वेगन लेदर बैक पैनल है और इसका वजन 180 ग्राम है, जबकि इसकी मोटाई 8.25 मिमी है. इस डिवाइस को MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन और IP69 रेटिंग मिली है, जिससे यह धूल और पानी से बेहतर तरीके से सुरक्षित रहता है. इसमें 6.67 इंच का pOLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक है.

दूसरी ओर, Realme P3 Pro में प्लास्टिक बैक पैनल है और इसका वजन थोड़ा ज्यादा, 192 ग्राम है. इसे भी वही मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन और IP69 रेटिंग मिली है. हालांकि, P3 Pro में 6.83 इंच का बड़ा क्वाड-कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz है. लेकिन, इसकी पीक ब्राइटनेस केवल 1500 निट्स है.

बैटरी और चार्ज‍िंग में बेहतर कौनMotorola Edge 60 Fusion में 5500mAh की बैटरी है जो 68W टर्बोपावर वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके अलावा, चार्जर बॉक्स में शामिल है. हालांकि, Realme P3 Pro में 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी है. चार्जर भी बॉक्स में बंडल किया गया है.

Realme P3 Pro, अपनी बड़ी बैटरी के साथ, निश्चित रूप से Edge 60 Fusion की तुलना में बेहतर बैटरी बैकअप देता है. इसकी बैटरी को तेज 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ तेजी से टॉप अप भी किया जा सकता है.

क‍िसका कैमरा अच्‍छा हैMoto Edge 60 Fusion में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी Sony LYT-700C सेंसर, 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस और तीसरा लाइट सेंसर शामिल है. डिवाइस 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा भी है.

इस बीच, Realme P3 Pro में डुअल रियर कैमरे हैं, जिसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है. यह 30fps पर 4K तक के वीडियो भी शूट कर सकता है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा है. हालांकि, Moto Edge 60 Fusion, अपने अतिरिक्त अल्ट्रावाइड लेंस के साथ, अधिक बहुमुखी कैमरा सेटअप देता है और इसमें हाई रिजोल्यूशन वाला सेल्फी कैमरा भी है.

क‍िसमें मजबूत सॉफ्टवेयरMotorola Edge 60 Fusion Android 15 पर Hello UI स्किन के साथ आता है. इसमें कई Moto AI फीचर्स और Gemini AI इंटीग्रेशन भी है. इसे तीन साल के बड़े Android अपडेट्स और चार साल के सुरक्षा पैच मिलेंगे. ये MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर पर चलता है और 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें UFS 2.2 स्टोरेज और LPDDR4X RAM है.

वहीं Realme P3 Pro भी Android 15 पर आधारित Realme UI 6.0 के साथ आता है. इसमें फोटो एडिटिंग के लिए कई AI-पावर्ड फीचर्स हैं, जैसे AI Reflection Remover, AI Erase, AI Unblur, आदि. हालांकि, कंपनी ने केवल दो बड़े Android अपडेट्स और तीन साल के सुरक्षा पैच का वादा किया है. इसके अलावा, यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है और 8GB+128GB, 8GB+256GB, और 12GB+256GB कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है, जिसमें तेज UFS 3.1 स्टोरेज और LPDDR4X RAM है.

तो दोनों में बेहतर कौनMotorola Edge 60 Fusion ज्‍यादा प्रीमियम और हल्के डिजाइन वाला फोन है. इसमें एक एक्‍स्‍ट्रा अल्ट्रावाइड लेंस के साथ बेहतर कैमरा सेटअप भी है. लंबा सॉफ्टवेयर अपडेट भी इसे बेहतर ऑप्‍शन बनाता है. हालांकि, Realme P3 Pro अपने स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ 90fps गेमिंग सपोर्ट देता है, जिसे गेमर्स पसंद करेंगे. इसमें तेज चार्जिंग स्पीड के साथ बड़ी बैटरी भी है, जो इसे पावर यूजर्स के लिए यूजफुल है. इसलिए, जो यूजर्स अपने स्मार्टफोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहते हैं और बहुत ज्‍यादा गेम खेलना पसंद करते हैं, उनके लिए Realme P3 Pro एक बेहतर विकल्प है.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here