Last Updated:May 14, 2025, 20:53 ISTItel ने 7000 से कम दाम में iPhone वाले फीचर्स जैसे कि AI असिस्टेंट और Dynamic Bar के साथ अपना लेटेस्ट फोन Itel A90 लॉन्च कर दिया है.हाइलाइट्सItel A90 ₹7000 से कम कीमत में लॉन्च हुआ.फोन में 5000mAh बैटरी और AI असिस्टेंट है.Itel A90 दो वेरिएंट में उपलब्ध है.Smartphone Under Rs 7000: अगर आप 7000 रुपये के भीतर कोई ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं, जिसमें आपको AI फीचर के साथ मजबूत बैटरी और स्टाइलिश लुक भी मिल जाए, तो आपकी तलाश यहां खत्म हो गई है. Itel ने भारत में अपने A90 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को IP54 रेटिंग मिली है और इसमें 5,000 mAh की बैटरी है. किफायती Itel स्मार्टफोन में 13MP का मेन कैमरा है और ये Unison चिपसेट पर चलता है.
Itel A90 को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. एक 4GB+64GB और दूसरा 8GB+128GB मॉडल. 4GB+64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है. जबकि 8GB+128GB मॉडल की कीमत 6,999 रुपये है. अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आईटेल के रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. कंपनी 100 दिनों के भीतर मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा भी दे रही है.
Itel A90 के स्पेसिफिकेशन
Itel A90 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट देता है. स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर यूनिसन T7 100 चिपसेट पर चलता है. किफायती Itel A90 दो वैरिएंट में आता है – 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज. स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आ रहा है और Android 14 Go ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
Itel A90 में 13MP का मेन कैमरा और 8MP का सेल्फी शूटर है. रियर कैमरा एडवांस्ड इमेज प्रोसेसिंग फीचर और स्लाइडिंग जूम बटन के साथ आता है, जिसका काम मोबाइल फोटोग्राफी को बेहतर बनाना है. स्मार्टफोन में बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए DTS साउंड तकनीक भी शामिल है. स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आता है जो इसे धूल और छींटों से बचाता है. स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी है जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihometech₹7000 से कम दाम वाले में मिल रहा AI असिस्टेंट, लॉन्च हुआ Itel A90
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News