iPhone फैंस का बैठा द‍िल, Apple बढ़ा सकता है दाम; नई क‍ीमत उड़ाएगी तोते

Must Read

Last Updated:May 13, 2025, 11:21 ISTiPhone के चाहने वालों के लिए एक झटका देने वाली खबर है. Apple अपने iPhone की कीमतें बढ़ा सकता है. आइये जानते हैं क‍ि कंपनी अपने नई आईफोन 17 सीरीज की कीमत में इजाफे की प्‍लान‍िंग क्‍यों कर रही है. iPhone 17 की कीमत बढने वाली है. हाइलाइट्सApple iPhone 17 सीरीज की कीमत बढ़ा सकता है.iPhone 17 में 120Hz रिफ्रेश रेट और 48MP टेलीफोटो सेंसर होगा.सितंबर में लॉन्च हो सकती है iPhone 17 सीरीज.नई द‍िल्‍ली. इसमें कोई दो राय नहीं है क‍ि बहुत कम ही iPhone यूजर्स, एंड्रॉयड में वापसी करते हैं. इसल‍िए वो फोन अपग्रेड करने के ल‍िए भी आईफोन का ही चुनाव करते हैं. ऐसे फैंस को ये खबर मायूस कर सकती है. खासकर उन्‍हें बुरा महसूस हो सकता है जो iPhone 17 सीरीज के हैंडसेट खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. दरअसल iPhone बनाने वाली कंपनी Apple इस साल लॉन्‍च होने जा रहे iPhone 17 सीरीज के हैंडसेट की कीमत में इजाफे की प्‍लान‍िंंग कर रही है.

ऐपल इस साल स‍ितंबर में अपने iPhone 17 सीरीज को लॉन्‍च कर सकता है. प‍िछले कुछ साल से ऐपल स‍ितंबर में ही आईफोन लॉन्‍च कर रहा है. जैसे-जैसे फैंस और टेक्‍नोलॉजी लवर्स के बीच उत्साह बढ़ रहा है, कई लीक और अटकलें इन अगली पीढ़ी के डिवाइसों के बारे में सामने आ रही हैं.  इनमें से एक इसकी कीमत को लेकर भी है.

कीमत क्‍यों बढ़ाना चाहता है ऐपल?

ज्‍यादातर लोगों को अब यही लग रहा होगा क‍ि आईफोन की कीमतें, अमेर‍िकी टैर‍िफ में हुए बदलाव के कारण बढ़ रही हैं. लेक‍िन ऐसा नहीं है. क्‍योंक‍ि कंपनी अब भारत में ग्लोबल शिपमेंट का 13-14% हिस्सा तैयार कर रही है. हालांक‍ि ये अब भी हाई-एंड मॉडल्स जैसे Pro और Pro Max को मेनस्ट्रीम स्केल पर सिर्फ चीन में ही प्रोड्यूस कर रही है, लेक‍िन इसका प्रत‍िशत काफी कम है. दरअसल, इस बार iPhone 17 सीरीज में यूजर्स को कई बडे बदलाव देखने को म‍िलेंगे.

जैसे क‍ि iPhone 17 स्‍टैंडर्ड हैंडसेट के ड‍िस्‍प्‍ले की र‍िफ्रेश रेट को  60Hz से बढाकर 120Hz क‍िया जाएगा. इस बार मेन कैमरा के साथ टेलीफोटो सेंसर भी 48MP  का हो सकता है, जो पहले 12MP का होता था. फ्रंट कैमरा में भी बदलाव देखने को म‍िल सकते हैं. इस बार 12MP कैमरा को हटाकर सेल्‍फी के ल‍ि‍ए 24MP कैमरा द‍िया जा सकता है.

इसके अलावा ड‍िस्‍प्‍ले से लेकर परफॉर्मेंस तक में कई बदलाव क‍िए गए हैं. जैसे-जैसे iPhone 17 सीरीज के लॉन्‍च का द‍िन करीब आ रहा है, ऐपल कुछ-कुछ चीजें अपने प्रोडक्‍ट के बारे में बता रहा है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,DelhihometechiPhone फैंस का बैठा द‍िल, Apple बढ़ा सकता है दाम; नई क‍ीमत उड़ाएगी तोते

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -