google Pixel 9a या iPhone 16e, दोनों में बेहतर कौन; जान लीज‍िए, तभी करें खरीदने का फैसला

Must Read

Last Updated:March 12, 2025, 16:52 ISTअगर आप म‍िड रेंज का फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और फैसला नहीं कर पा रहे हैं क‍ि Google Pixel 9a खरीदें या iPhone 16e. तो हम यहां आपकी मदद कर रहे हैं. जान‍िये म‍िड रेंज दोनों फोन में से कौन सा ज्‍यादा यूज…और पढ़ेंGoogle Pixel 9a या iPhone 16e दोनों में क‍िस फोन को खरीदना समझदारी हाइलाइट्सGoogle Pixel 9a की कीमत 50000 रुपये हो सकती है.iPhone 16e में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले है.Pixel 9a में 48MP मेन और 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा है.Google Pixel 9a vs iPhone 16e: आपके मन में जब भी नया स्‍मार्टफोन खरीदने का ख्‍याल आता है, उसके साथ कंफ्यूजन भी साथ आता. क्‍योंक‍ि हर प्राइस सेग्‍मेंट में इतने ऑप्‍शन हैं क‍ि आपका कंफ्यूज होना लाजमी है. लेक‍िन अगर आप म‍िड सेगमेंट में आने वाले iPhone 16e को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जरा रुक‍िये. क्‍योंक‍ि जल्‍द ही इसी की कीमत के आसपास का एक और फोन लॉन्‍च होने वाला है. जी हां, हम यहां गूगल के Pixel 9a की बात कर रहे हैं. Pixel 9a कुछ द‍िनों में लॉन्‍च होने वाला है.

अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा क‍ि iPhone 16e खरीद लें या Google Pixel 9a का वेट करें. इसका फैसला ताक आप तभी कर पाएंगे, जब दोनों की खूब‍ियों को कंपेयर कर लें. Apple ने A18 च‍िप और C1 मॉडेम के साथ अपने iPhone 16e को लॉन्‍च कर द‍िया है और Google के Pixel 9a के ल‍िए अभी आपको इंतजार करना होगा. आइये आपको इन दोनों की खास बातें बता देते हैं, ज‍िससे आपके ल‍िए ये फैसला लेना आसान हो जाएगा क‍ि क‍िसी खरीदने का फैसला सही रहेगा.

iPhone 16e vs Google Pixel 9a: कीमत में बेहतर कौन ?iPhone 16e के 128GB वाले वेर‍िएंट की कीमत 59900 से शुरू है. वहीं Google Pixel 9a की शुरुआती कीमत 50000 रुपये होने की उम्‍मीद है.

iPhone 16e vs Google Pixel 9a: ड‍िजाइन और ड‍िस्‍प्‍ले में बेहतर कौन ?iPhone 16e में आपको iPhone 14 की झलक द‍िखेगी. लेक‍िन इसमें एक्शन बटन और सिंगल रियर कैमरा है. ये फेस आईडी फीचर के साथ आता है. यानी इसमें टच आईडी बटन खत्म कर द‍िया गया है. वहीं, Pixel 9a में Pixel 9 के जैसा डिजाइन देखने को म‍िलेगा. लेकिन इसमें बड़े कैमरा बम्प नहीं होंगे. डुअल कैमरा सेटअप प‍िक्‍सल 9 जैसा हो सकता है. डिस्प्ले की बात करें तो iPhone 16e में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 1,028nits तक की पीक ब्राइटनेस म‍िल रही है. जबकि Pixel 9a में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.3 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले हो सकता है. Google स्मार्टफोन पर ब्राइटनेस बेहतर होने की उम्मीद है, क्योंकि Pixel 8a में 2000nits तक की पीक ब्राइटनेस दी गई थी.

iPhone 16e vs Google Pixel 9a: कि‍सका कैमरा बेहतर ?फोटोग्राफी की बात करें तो iPhone 16e में 2x पोरट्रेट जूम के साथ 48MP फ्यूजन कैमरा द‍िया गया है. सेल्‍फी और वीड‍ियो कॉल‍िंग के ल‍िए एक 12MP कैमरा द‍िया गया है. दूसरी ओर Google Pixel 9a डुबल कैमरा सेटअप के साथ आ रहा है, जसमें एक 48MP का मेन कैमरा और एक 13MP का अल्‍ट्रावाइड कैमरा है.

iPhone 16e vs Google Pixel 9a: परफॉर्मेंस और बैटरी क‍िसकी अच्‍छीiPhone 16e में A18 च‍िप है जो 6 कोर CPU, 4 कोर GPU और 16 कोर न्‍यूरल इंजन के साथ है. ऐसे में इसका परफॉर्मेंस भी गजब का है. इसके अलावा ऐपल इंटेल‍िजेंस भ्‍ीा इसमें म‍िल रहा है. iPhone 16e में 8GB RAM है, AI फीचर को सपोर्ट देने के ल‍िए जरूरी है. दूसरी ओर Pixel 9a में Tensor G4 च‍िप का ट्व‍िक वर्जन देखने को म‍िल सकता है. यानी ये संभव है क‍ि इसका परफॉर्मेंस iPhone 16e ज‍ितना अच्‍छा न हो. हालांक‍ि , Pixel 9a मॉडल भी Google AI फीचर सपोर्ट के साथ आएगा. बैटरी लाइफ की बात करें तो iPhone 16e एक बार फुल चार्ज होने के बाद 26 घंटे चलने का दावा करता है. वहीं Pixel 9a में 5100mAh बैटरी देखने को म‍िल सकती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 12, 2025, 16:52 ISThometechgoogle Pixel 9a या iPhone 16e, दोनों में कौन बेहतर, क‍िसे खरीदना सही

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -