Google Pixel 9a Sale: 30 घंटे की बैटरी लाइफ, 7 साल OS अपडेट; कल शुरू हो रही दमदार फोन की सेल, जानें कीमत

Must Read

Last Updated:April 15, 2025, 08:33 ISTGoogle ने अपने नए स्मार्टफोन Pixel 9a की बिक्री 16 अप्रैल से भारत में शुरू कर रही है. इस फोन में 30 घंटे तक चलने वाली बैटरी है और कंपनी फोन को 7 साल OS अपडेट देगी. आइये आपको बता दें क‍ि इस फोन की क्‍या कीमत है …और पढ़ेंgoogle pixel 9a की सेल शुरू हाइलाइट्सGoogle Pixel 9a की बिक्री कल से भारत में शुरू हो रही.फोन की कीमत ₹49,999 है और यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी.Pixel 9a में 30 घंटे की बैटरी और 7 साल OS अपडेट शामिल हैं.Google Pixel 9a Sale in India: गूगल ने पिछले महीने ग्लोबल लेवल पर Pixel 9a स्मार्टफोन लॉन्च किया था. यह फोन पहले से ही अमेरिका और कई अन्य देशों जैसे कनाडा, जर्मनी, फ्रांस और इटली में बिकना शुरू हो गया है. कल से ये भारत में भी म‍िलने लगेगा. यानी भारत में इसकी सेल 16 अप्रैल से शुरू हो रही है.

Google Pixel 9a डिवाइस दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव रूप से मिलेगा. फ्लिपकार्ट ने पहले ही फोन का विज्ञापन शुरू कर दिया है. यह फोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले एकल वेरिएंट में आएगा, जिसकी कीमत ₹49,999 होगी. यह तीन रंगों में उपलब्ध होगा: पोर्सिलेन, आइरिस और ऑब्सिडियन.

Google Pixel 9a में क्‍या है खास?Pixel 9a में IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस, 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ और 7 साल के OS और सिक्योरिटी अपडेट्स शामिल हैं. यह Google के AI असिस्टेंट Gemini के साथ आ रहा है, जिसके फीचर्स Google ऐप्स में इंटीग्रेटेड हैं. Gemini दो-तरफा नैचुरल बातचीत और AI इमेज जनरेशन को सपोर्ट करता है.

मेन कैमरा फीचर्स में Add Me, Macro Focus और Best Take शामिल हैं. Magic Editor टूल यूजर्स को AI की मदद से इमेज को क्रॉप, रिफ्रेम या एक्सपैंड करने की सुविधा देता है. ये टूल्स मोबाइल फोटोग्राफी को कम मैनुअल इनपुट के साथ बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं.

भारत में खरीदारों को 1 साल की वारंटी, 14 दिनों की रिप्लेसमेंट पॉलिसी और चुनिंदा शहरों में उसी दिन रिपेयर की सुविधा मिलेगी. Google 24/7 कस्टमर सपोर्ट भी चैट और कॉलबैक के माध्यम से प्रदान कर रहा है.

Pixel 9a में 6.3-इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोल्यूशन है. यह Google Tensor G4 चिपसेट और Titan M2 सिक्योरिटी चिप के साथ आता है. फोन Android 15 पर चलता है और 7 साल के गारंटीड OS अपडेट्स के साथ आता है. कैमरों के लिए, इसमें 48MP का मुख्य सेंसर और 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ डुअल रियर सेटअप है, और 13MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है. डिवाइस 5,100mAh बैटरी द्वारा संचालित है, जो 23W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 15, 2025, 08:22 ISThometechGoogle Pixel 9a Sale: 30 घंटे की बैटरी लाइफ, 7 साल OS अपडेट और कीमत…

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -