Google Pixel 7a में आ रही बैटरी फूलने की समस्या! कंपनी ने मानी गलती; फ्री में कर रही मरम्मत और कैश ऑफर

Must Read

नई द‍िल्‍ली. अगर आपके पास Pixel 7a है और आपने देखा है कि आपका फोन थोड़ा फूला हुआ दिख रहा है, तो आप अकेले नहीं हैं. Google ने आधिकारिक तौर पर कुछ Pixel 7a यूनिट्स में बैटरी फूलने की समस्या को स्वीकार किया है. हाल ही में प्रकाशित एक सपोर्ट पेज में, टेक दिग्गज ने कहा कि कुछ डिवाइस बैटरी फूलने, तेजी से बैटरी खत्म होने या चार्जिंग समस्याओं के संकेत दिखा सकते हैं.

इस समस्या को हल करने के लिए, Google ने एक र‍िपेयर प्रोग्राम शुरू क‍िया है, जिसमें मुफ्त बैटरी बदलने या अन्य प्रकार के मुआवजे की पेशकश की जाएगी. हालांकि, इस ऑफर के ल‍िए आपकी योग्‍यता इस बात पर निर्भर करेगी कि आप कहां रहते हैं और क्या आपका डिवाइस अभी भी वारंटी में है.

यह भी पढ़ें: 50MP सेल्‍फी कैमरा और 144Hz र‍िफ्रेश रेट के साथ इस तारीख को लॉन्‍च होगा Motorola Edge 60 Pro

क्या हो रही है समस्या?Google के अनुसार, समस्या बैटरी के फूलने से जुड़ी है. इससे कई समस्याएं हो सकती हैं:1. फोन का मोटा या फूला हुआ दिखना2. बैक कवर का उभरना या ढीला होना3. बैटरी का तेजी से खत्म होना या चार्जिंग में असफलताये समस्याएं डिवाइस के काम करने के तरीके को प्रभावित कर सकती हैं और सुरक्षा जोखिम भी पैदा कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: iPhone 15 पर एक बार फिर आया बड़ा Price cut, खरीदने वालों की हुई मौज

फ्री बैटरी रिप्लेसमेंटअगर आपका डिवाइस योग्य है, तो आप एक बार फ्री बैटरी रिप्लेसमेंट पा कर सकते हैं. लेकिन कुछ शर्तें हैं—पानी, तेज वस्तुओं या गिरने से क्षतिग्रस्त फोन योग्य नहीं हो सकते. अगर आपकी स्क्रीन या बैक ग्लास टूटी हुई है, तो Google उन हिस्सों की मरम्मत के लिए अलग से शुल्क ले सकता है.

बैटरी रिप्लेसमेंट वर्तमान में US, India, Canada, UK, Germany, Japan, और Singapore जैसे देशों में वॉक-इन रिपेयर सेंटरों पर उपलब्ध हैं. US और India में मेल-इन रिपेयर ऑप्‍शन भी उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें: फ्लैगशिप फीचर के साथ OPPO ने भारत में लॉन्‍च क‍िया A5 Pro 5G, दाम Rs 18000 से कम

कैश और डिस्काउंट ऑप्‍शनजिन देशों में रिपेयर सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं, वहां Google मुआवजा दे रहा है:आउट-ऑफ-वारंटी यूजर्स: $200 कैश या नए Pixel फोन पर $300 की छूटअंडर-वारंटी यूजर्स: $456 कैश

ये ऑप्‍शन अमेरिका और भारत में उपलब्ध नहीं हैं, जहां मेल-इन और वॉक-इन रिपेयर सेवाएं मौजूद हैं. साथ ही, एक बार ऑप्‍शन चुनने के बाद, आप इसे बाद में बदल नहीं सकते.  “बैटरी बदलने से आपके Pixel 7a की स्टैंडर्ड वारंटी कवरेज नहीं बढ़ेगी. आपकी वारंटी उसी तारीख को समाप्त होगी, जो पहले से निर्धारित थी, चाहे बैटरी बदली गई हो या नहीं.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -