नई दिल्ली. सर्दियों में गर्म पानी की जरूरत हर घर में होती है, लेकिन यह तय करना मुश्किल हो सकता है कि कौन-सा विकल्प बेहतर रहेगा—इमर्शन रॉड या गीजर. दोनों के अपने फायदे और नुकसान हैं, जो आपकी जरूरतों और बजट के हिसाब से अलग हो सकते हैं. इमर्शन रॉड बजट फ्रेंडली और पोर्टेबल है, जबकि गीजर लंबी अवधि के लिए सुविधाजनक और अधिक सुरक्षित विकल्प प्रदान करता है.
सर्दियों में गर्म पानी की आवश्यकता के लिए, इमर्शन रॉड और गीजर दोनों ही लोकप्रिय विकल्प हैं. लेकिन इन दोनों के बीच क्या अंतर है और किसे खरीदना चाहिए, यह समझना जरूरी है. आइए, इनका विस्तृत तुलना करें.
इमर्शन रॉडइमर्शन रॉड की कीमत ₹300 से ₹1,500 तक होती है. यह बजट फ्रेंडली विकल्प है, खासतौर से छात्रों और छोटे परिवारों के लिए.ऊर्जा खपत- आमतौर पर 1.5 से 2.0 kW बिजली खपत करता है. यह प्रति घंटे 1.5 यूनिट बिजली खर्च करता है.पोर्टेबिलिटी- इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है और यह हल्का और कॉम्पैक्ट होता है.उपयोग- 10-15 मिनट में एक बाल्टी पानी गर्म कर सकता है. छोटे परिवारों या ट्रैवल के लिए उपयुक्त.कमियां- पानी में ठीक से डूबाने की जरूरत होती है. झटका लगने का खतरा हो सकता है, अगर सावधानी न बरती जाए.
गीजरकीमत- ₹3,000 से ₹15,000 तक, गीजर की कीमत ज्यादा है लेकिन यह दीर्घकालिक निवेश है.ऊर्जा खपत- इंस्टेंट गीजर 3-5 kW बिजली खपत करता है जबकि स्टोरेज गीजर 2-3 kW. यह इमर्शन रॉड से ज्यादा बिजली लेता है.सुविधा- बटन दबाते ही पानी गर्म हो जाता है. इंस्टेंट गीजर छोटे परिवारों के लिए और स्टोरेज गीजर बड़े परिवारों के लिए आदर्श है.फीचर्स- गीजर में तापमान नियंत्रण, पावर इंडिकेटर और पीयूएफ इंसुलेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं.कमियां- यह पानी गर्म करने का महंगा विकल्प है. इसे यूज करने के लिए ज्यादा जगह की जरूरत होती है.
कौन-सा खरीदें?बजट- अगर बजट कम है, तो इमर्शन रॉड बेहतर है.लंबे समय के लिए- अगर लंबे समय तक उपयोग चाहिए, तो गीजर एक बढ़िया विकल्प है.बिजली खपत- बिजली बचाने के लिए इमर्शन रॉड बेहतर है.पानी की जरूरत- अधिक मात्रा में पानी गर्म करने के लिए गीजर उपयुक्त है.
नए मॉडल्स के प्राइस (2024)इमर्शन रॉड- Singer IR-10, V-Guard VIH 151 जैसी रॉड्स ₹500-₹1,000 में उपलब्ध हैं.गीजर- Bajaj Majesty 15L ₹6,000-₹8,000 और Racold Eterno Pro 25L ₹12,000 तक के हैं.
Tags: Tech newsFIRST PUBLISHED : November 21, 2024, 19:08 IST
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News