कहां पहुंच गई टेक्नोलॉजी, क्या कहना चाह रहा आपका डॉग बता देगा ये डिवाइस?

Must Read

Last Updated:March 13, 2025, 21:22 ISTuCloudlink ने ग्लोकलमी पेटफोन लॉन्च किया है, जो पालतू जानवरों की बात समझने में मदद करेगा. इसमें GPS, Wi-Fi और Bluetooth तकनीक है. यह डिवाइस लोकेशन ट्रैकिंग और दो-तरफा संचार को सपोर्ट करता है, जिससे मालिक अपने प…और पढ़ेंइस फोन को बार्सेलोना में लॉन्च किया है.हाइलाइट्सuCloudlink ने ग्लोकलमी पेटफोन लॉन्च किया है.PetPhone GPS, Wi-Fi और Bluetooth तकनीक से लैस है.PetPhone पालतू जानवरों की बात समझने में मदद करेगा.नई दिल्ली. क्या आपने कभी ऐसा देखा है कि आपका स्मार्टफोन आपके पालतू कुत्ते या बिल्ली की बात आप तक पहुंचा दे? आपका कुत्ता क्या बोल रहा है आप इसे एक अनुमान से ही समझ पाते हैं लेकिन शायद ही ऐसा कोई होगा जो यह समझ जाए कि वह सच में क्या बोल रहा है. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि ऐसा संभव हो गया है तो आपका क्या रिएक्शन होगा? एक कंपनी ने ऐसा कर दिया है. इस कंपनी ने पहला ऐसा फोन बनाया है जो पालतू जानवरों की बात आप तक पहुंचा सकता है.

इस फोन के जरिए आपको पता चल जाएगा कि आपका कुत्ता भूखा या फिर उसका घूमने का मन है. इस फोन का नाम ग्लोकलमी पेटफोन है. इसे बार्सेलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च किया गया है.

क्या है PetPhone और कैसे करेगा काम?PetPhone दरअसल एक खास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित डिवाइस है, जिसे uCloudlink नामक कंपनी ने विकसित किया है. इसमें GPS, Wi-Fi और Bluetooth जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसकी मदद से पैट का लाइव लोकेशन ट्रैक किया जा सकता है, जिससे मालिक को तुरंत अलर्ट मिल जाएगा अगर उनका पालतू ज्यादा दूर चला जाए.

अब पालतू भी कर सकेंगे कॉल!PetPhone सिर्फ लोकेशन ट्रैकिंग ही नहीं, बल्कि पैट और उनके मालिक के बीच दो-तरफा संचार को भी सपोर्ट करता है. अगर आपका पालतू अकेलापन महसूस कर रहा है या बेचैन हो रहा है, तो आपको इस डिवाइस के जरिए नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इसके बाद आप अपने पेट को कॉल करके उसकी चिंता दूर कर सकते हैं. इतना ही नहीं, यह डिवाइस आवाज और खास जेस्चर्स को पहचानकर पेट्स को भी कॉल करने की सुविधा देता है, जिससे वे अपने मालिक से कनेक्ट हो सकते हैं.

कब तक होगा लॉन्च?PetPhone में कुल छह अलग-अलग लोकेशन-ट्रैकिंग तकनीक दी गई है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि आपका पेट कहीं भटके नहीं. अगर आपका पालतू घर से दूर जाता है, तो आपको तुरंत एक नोटिफिकेशन मिल जाएगा. हालांकि, फिलहाल इस डिवाइस की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. अगर आप भी इस डिवाइस में रुचि रखते हैं, तो निर्माता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेट्स ले सकते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 13, 2025, 21:22 ISThometechकहां पहुंच गई टेक्नोलॉजी, क्या कहना चाह रहा आपका डॉग बता देगा ये डिवाइस?

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -