क्या आप भी Refrigerator के साथ करते हैं ये गलती, तो हो जाइए सावधान नहीं तो हो सकता है धमाका

Must Read

Refrigerator में ज़रूरत से ज्यादा सामान भरने पर कूलिंग सिस्टम पर दबाव बढ़ जाता है. जब फ्रिज सही तरीके से ठंडा नहीं कर पाता, तो कंप्रेसर पर ज्यादा लोड पड़ता है, जिससे वह खराब हो सकता है और फटने की नौबत आ सकती है.गर्म खाना या बर्तन फ्रिज में रखना एक गंभीर गलती है. इससे फ्रिज का तापमान असंतुलित हो जाता है, जिससे कंप्रेसर पर असर पड़ता है. लगातार ऐसा करने से फ्रिज के फटने का खतरा बढ़ जाता है.फ्रिज में रेफ्रिजरेंट गैस का उपयोग होता है, जो कूलिंग के लिए ज़रूरी है. अगर गैस लीक हो रही है और उसे समय पर ठीक नहीं किया गया, तो यह खतरनाक हो सकता है.गैस के लीक होने पर स्पार्क होने का खतरा रहता है, जिससे फ्रिज में धमाका हो सकता है. ऐसे में हमेशा फ्रिज को चैक करते रहना चाहिए. साथ ही इसके पार्ट्स को भी चैक करना जरूरी होता है.फ्रिज में खुली बोतलें या पानी से भरे कंटेनर रखने से फ्रिज के अंदर नमी बढ़ जाती है. इससे फ्रिज के अंदर बर्फ जमने लगती है और कूलिंग प्रक्रिया प्रभावित होती है. यह भी कंप्रेसर को नुकसान पहुंचा सकता है.अगर आपका फ्रिज बहुत पुराना हो चुका है या उसमें बार-बार दिक्कत आ रही है, तो इसे तुरंत बदलें. खराब फ्रिज के इस्तेमाल से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है.फ्रिज को सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए समय-समय पर इसकी सफाई और सर्विसिंग करवाएं. फ्रिज को सही तापमान पर रखें और उसमें जरूरत से ज्यादा सामान न भरें.
Published at : 28 Jan 2025 01:52 PM (IST)
Tags : Refrigerator Tips TECH NEWS HINDI

Gadgets फोटो गैलरी

Gadgets वेब स्टोरीज

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -