स्मार्टफोन से दिन-रात चिपके रहते हैं बच्चे, तुरंत बदल लें ये सेटिंग्स, जानें कम्प्लीट प्रोसेस

Must Read

नई दिल्ली. आजकल फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया एप्स का क्रेज हर उम्र के लोगों में हैं. बच्चे भी इससे अछूते नहीं हैं, बल्कि बच्चे तो इन एप्स का यूज करने में बड़ों से भी ज्यादा समय बिताने लगे हैं. कई बच्चे तो इन एप्स को चलाने के लिए दिन-रात स्मार्टफोन से चिपके रहते हैं, जो पैरेंट्स ले किए कभी-कभी परेशानी का कारण बन जाता है. स्मार्टफोन ज्यादा यूज करने वाले बच्चों का ध्यान पढ़ाई में नहीं लगाता और ऐसे बच्चे स्वभाव में भी जिद्दी हो जाते हैं.

अगर आपके भी घर में बच्चे स्मार्टफोन पर ज्यादा समय बिताते हैं तो आपको भी सावधान रहने की जरूरत है. सोशल मीडिया एप्स पर कई तरह के कंटेंट वायरल होते रहते हैं, कई कंटेंट तो ऐसे होते हैं जो बच्चों के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं होते. आजकल स्मार्टफोन ऐसी चीज हो गई है कि जिसे आप चाह कर भी अवाॅइड नहीं कर सकते, लेकिन स्मार्टफोन में कुछ सेटिंग को बदलकर आप उसे बच्चों के यूज के लिए सेफ बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे ऑन करें ये सेटिंग्स.

कंटेंट फ़िल्टरिंग और पैरेंटल कंट्रोल्स करें ऑनस्मार्टफोन में कंटेंट फ़िल्टरिंग और पैरेंटल कंट्रोल्स का उपयोग बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी है. गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर में कई ऐसी ऐप्स उपलब्ध हैं जो बच्चों को अनचाहे कंटेंट से बचाती हैं. इसके अलावा, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया ऐप्स में ‘किड्स मोड’ को ऑन कर बच्चों के लिए केवल सुरक्षित सामग्री दिखाई जा सकती है.

फोन पर स्क्रीन टाइम लिमिट लगाएंबच्चों के स्क्रीन टाइम को नियंत्रित करने के लिए स्क्रीन टाइम लिमिट सेट करें. स्मार्टफोन में यह सुविधा होती है कि आप एक निश्चित समय के बाद ऐप्स को लॉक कर सकते हैं. इससे बच्चे का सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताने से रोका जा सकता है और उनकी आंखों पर भी कम दबाव पड़ेगा.

ऐप पिनिंग और पासकोड प्रोटेक्शनस्मार्टफोन में ऐप पिनिंग फीचर का उपयोग करें, जिससे बच्चों को केवल एक ऐप तक पहुंच मिल सके और वे अन्य ऐप्स का उपयोग न कर सकें. इसके साथ ही, सोशल मीडिया ऐप्स पर पासकोड सेट करें ताकि बच्चों को उन ऐप्स का इस्तेमाल करने के लिए आपकी अनुमति की आवश्यकता हो.

नोटिफिकेशन को बंद करेंसोशल मीडिया ऐप्स से बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन बच्चों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं. ऐसे में, उन ऐप्स की नोटिफिकेशन को बंद कर दें जिनका बच्चों द्वारा ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे बच्चे बार-बार फोन चेक करने से बचेंगे और उनका ध्यान बेहतर तरीके से एकाग्र रहेगा.

इन सरल लेकिन प्रभावी सेटिंग्स को अपनाकर आप अपने बच्चे को सुरक्षित ऑनलाइन अनुभव प्रदान कर सकते हैं और उनके स्मार्टफोन उपयोग को नियंत्रित कर सकते हैं.
Tags: Parenting tips, Smartphone, Tech newsFIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 11:44 IST

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -