नई दिल्ली. Apple ने हाल ही में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया है, लेकिन इंडोनेशिया में इस फोन की बिक्री को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. हालांकि, इंडोनेशियाई सरकार ने iPhone 16 पर किसी प्रकार के प्रतिबंध की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन Kompas.com जैसी प्रमुख इंडोनेशियाई वेबसाइटों के अनुसार, इस पर रोक लगाई जा सकती है.
इंडोनेशियाई उद्योग मंत्री अगुस गुमिवांग कार्तसास्मिता के अनुसार, Apple को iPhone 16 की बिक्री की अनुमति प्रमाणन की कमी के कारण नहीं मिल सकती है. उन्होंने कहा कि Apple ने अपेक्षित निवेश आवश्यकताओं को पूरा नहीं किया है, जिसके चलते यह प्रमाणन अधूरा है.
एपल की वेबसाइट से भी iPhone 16 गायब
Tokopedia, Blibli, और Lazada जैसे प्रमुख इंडोनेशियाई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर iPhone 16 उपलब्ध नहीं है, हालांकि, इन प्लेटफॉर्म्स पर फोन के एक्सेसरीज लिस्टेड हैं. यहां तक कि Apple की इंडोनेशियाई वेबसाइट पर भी iPhone 16 की बिक्री नहीं हो रही, जिससे संभावित प्रतिबंध के संकेत मिल रहे हैं.
निवेश की कमी बनी अड़चन
Apple ने इंडोनेशिया में 1.71 ट्रिलियन रुपिया की निवेश प्रतिबद्धता जताई थी, लेकिन अब तक केवल 1.48 ट्रिलियन रुपिया का ही निवेश किया है, जिससे 230 बिलियन रुपिया की कमी रह गई है. यह कमी TKDN (स्थानीय घटक स्तर) प्रमाणन पर असर डाल रही है, जो इंडोनेशिया में बिकने वाले विदेशी उपकरणों के लिए 40 प्रतिशत स्थानीय सामग्री का उपयोग अनिवार्य करता है.
मंत्री कार्तसास्मिता ने Kompas को दिए एक बयान में कहा, “हम, उद्योग मंत्रालय, iPhone 16 के लिए अभी अनुमति जारी नहीं कर सकते, क्योंकि Apple को कुछ निवेश प्रतिबद्धताओं को अभी पूरा करना है.”
CEO टिम कुक का जकार्ता दौरा
हाल ही में Apple के CEO टिम कुक ने जकार्ता का दौरा किया और इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो से मुलाकात की. दोनों ने मैन्युफैक्चरिंग के संभावित अवसरों पर चर्चा की. हालांकि, जब तक Apple इंडोनेशियाई सुविधाओं में और निवेश की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा नहीं करता, जिसमें स्थानीय Apple अकादमियों की स्थापना भी शामिल है, iPhone 16 का इंडोनेशियाई बाजार में भविष्य अधर में बना रहेगा.
Tags: New Iphone, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 06:31 IST
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News