ऐपल ने पहली बार Airpods में दे दिया ये खास फीचर, बैटरी है एकदम दमदार, भारत में इतनी है कीमत

Must Read




ऐपल ने अपने GlowTime इवेंट में आईफोन 16 सीरीज़ के साथ-साथ ऐयरपॉड्स 4 को भी पेश किया है. कंपनी ने इसमें दो मॉडल की पेशकश की है, जिसमें AirPods 4 और AirPods 4 एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC) शामिल हैं. बता दें कि पहली बार ऐपल AirPods 4 सिरी के साथ सिरी और एक्टिव वॉयस कैंसिलेशन फीचर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि नए AirPods 4 मॉडल सबसे एडवांस और आरामदायक हेडफोन हैं जिन्हें Apple ने ओपन-ईयर डिज़ाइन के साथ पेश किया है.

एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन वाले Apple AirPods 4 की कीमत 17,900 रुपये है. और Apple AirPods 4 की कीमत 12,900 रुपये रखी गई है. इन ईयरबड की बिक्री भारत में 20 सितंबर से शुरू हो जाएगी. आइए जानते हैं इसके सभी फीचर्स के बारे में.

AirPods 4 एक अडिशनल मॉडल के साथ ANC को ओपन-ईयर डिज़ाइन के साथ आता है. इसमें एडवांस माइक्रोफ़ोन, H2 चिप की पावर और एडवांस कम्प्यूटेशनल ऑडियो दिया जाता है. AirPods 4 का ANC फीचर हवाई जहाज के इंजन, शहर के शोर और बाकी जैसे पर्यावरणीय शोर को कम करने में मदद करते हैं.

ऐपल के लेटेस्ट TWS इयरफोन भी मशीन लर्निंग के साथ आते हैं, जो यूज़र्स को कॉल लेने के लिए सिर हिलाने जैसे इशारों को समझते हैं. इसमें फ्लैगशिप एयरपॉड्स प्रो (दूसरी पीढ़ी) की तरह वॉयस आइसोलेशन और फोर्स सेंसर भी दिया जाता है.

कंपनी ने इसमें एक नया यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग केस पेश किया है जो कुल 30 घंटे का प्लेटाइम देता है. इसके अलावा AirPods 4 अब वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

ऐपल एयरपॉड्स 4 ANC में ट्रांसपेरेन्सी मोड जैसे इंटेलिजेंट फीचर्स भी दिए जाते हैं, जो यूज़र्स को आसपास की चीज़ों से अलर्ट रखते हैं. इसमें एडैप्टिव ऑडियो फीचर भी है जो यूज़र्स के किसी से आसपास बात करने के दौरान मीडिया वॉल्यूम को कम कर देता है.

नए कलर में आया पुराना एयरपॉड
AirPods 4 के अलावा ऐपल ने AirPods Max के लिए नए कलर ऑप्शन को भी पेश किया है. ये अब ब्लू, मिडनाइट और स्टारलाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं और इसमें ओरिजिनल मॉडल की तरह बाकी फीचर मौजूद है.

Tags: Apple Latest Phone





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -