चीन में AI रोबोट ने किया भीड़ पर हमला, ऐसा क्‍या हुआ जो बेकाबू हो गया ह्यूमनॉइड; इंसानों के ल‍िए न बन जाए खतरा

Must Read

Last Updated:February 26, 2025, 18:26 ISTसोशल मीडिया पर एक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है, ज‍िसमें AI रोबोट की गुंडागर्दी देखने को म‍िल रही है. वीड‍ियो में एक AI रोबोट भीड़ पर हमला करता हुआ दिख रहा है. हालांक‍ि उसे बाद में कंट्रोल कर ल‍िया गया, लेक‍ि…और पढ़ेंरोबोट ने चीन में लोगों पर हमला क‍िया. नई द‍िल्‍ली. अगर आप फ‍िल्‍मों के शौकीन हैं तो रजनीकांत की फ‍िल्‍म Robot जरूर देखी होगी. इस फ‍िम्‍में रजनीकांत और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में हैं और रजनीकांत एक साइंट‍िस्‍ट होते हैं जो ह्यूमनॉइड तैयार करते हैं, ज‍िसे नाम देते हैं च‍िट्टी. च‍िट्टी अचानक अलग तरह का बर्ताव करने लगता है और वो लोगों से हाथापाई भी करने लगता है. चीन में जो घटना हुई है, उसे देखकर बस Robot फ‍िल्‍क की ही याद आती है. दरअसल, चीन में एक AI ह्यूमनॉइड ने भीड़ पर हमला कर द‍िया. ये वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीड‍ियो के सामने आने के बाद इस बात पर चर्चा तेज हो गई है क‍ि ज‍िस AI रोबोट को बनाने की होड़ में कंपन‍ियां एक दूसरे से आगे न‍िकलने की कोश‍िश कर रही हैं, वो हमारे भव‍िष्‍य के ल‍िए क‍ितना सुरक्ष‍ित है.

क्‍या आपने कभी ये सोचा है क‍ि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से चलने वाले ज‍िस रोबोट पर कंपन‍ियां करोड़ों खर्च कर रही हैं, वह इस तरह का व्‍यवहार करे? इस घटना ने इंसानों के बीच ह्यूमनॉयड की उपस्‍थ‍ित‍ि को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या ऐसे रोबोट भविष्य में इंसानों के लिए कोई बड़ा खतरा नहीं बन सकते हैं?

YouTube पर 1 लाख रुपये कमाने के लिए कितने व्यूज की जरूरत होती है? जान लें, खटाखट कमाई का तरीका

क्‍यों बेकाबू हो गया रोबोट?वायरल वीडियो में, रोबोट लोगों की भीड़ की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, उनमें से कुछ पर हमला करने की कोशिश करता है, जिससे सभी लोग घबरा जाते हैं. सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उन्‍हें नियंत्रित किया. हालांक‍ि उस वक्‍त एक और रोबोट शांत रहा. रिपोर्ट के अनुसार रोबोट के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी आ गई थी, ज‍िसके कारण उसका बर्ताव इतना भयानक हो गया था. हालांक‍ि ये पहली बार नहीं .  इससे पहले एक घटना हुई थी जब AI ड्रोन ने अपने ऑपरेटर पर हमला कर द‍िया था. सॉफ्टवेयर की खराबी को अक्सर इन समस्याओं की जड़ के रूप में देखा जाता रहा है.

🚨🇨🇳AI ROBOT ATTACKS CROWD AT CHINESE FESTIVAL

A humanoid robot suddenly stopped, advanced toward attendees, and attempted to strike people before security intervened.
Officials suspect a software glitch caused the erratic behavior, dismissing any intentional harm.
This comes… pic.twitter.com/xMTzHCYoQf
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) February 25, 2025



tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -