20 हजार से कम में सर्वश्रेष्ठ लैपटॉप: फोन की तरह लैपटॉप भी हमारी जरूरत बन रहे हैं। आजकल ज्यादातर काम ऑनलाइन लगे हुए हैं तो लैपटॉप की जरूरत भी बढ़ती जा रही है। अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो लैपटॉप आपके लिए कई काम आ सकता है। अगर आप कम बजट में अच्छे लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो आपको बाजार में 20,000 रुपये से कम कीमत में तीन लैपटॉप मिलेंगे। इनमें आपकी गेमिंग और डेली रूटीन में ये लैपटॉप बहुत काम आएगा।
एसर एस्पायर 3 इंटेल सेलेरॉन डुअल कोर N4500
प्योर सिल्वर कलर में आने वाले इस लैपटॉप में सावेत का सेलेरॉन स्टूडियो कोर पैटर्न है। यह 8GB रैम और 256GB SSD कैपेसिटी के साथ आता है। यह विंडोज 11 होम पर चलता है और 14 इंच के एचडी डिस्प्ले से लैस है। बाइक पर यह 19,990 रुपये मिल रही है। अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड है तो आपको 750 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है।
ASUS क्रोमबुक इंटेल सेलेरॉन डुअल कोर N4500
ट्रांसपेरेंट सिल्वर कलर आने वाला यह लैपटॉप भी डेविएट सेलेरॉन आर्किटेक्ट्स कोर स्ट्रैटेजी से लैस है। इसमें आपको 4GB रैम और 64GB EMMC स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है। इसमें SSD नहीं है. इसमें 14 इंच का फुल एचडी डिसप्ले है। बाइक पर यह 13,990 रुपये मिल रही है। इस पर आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं।
लेनोवो क्रोमबुक मीडियाटेक कॉम्पैनियो 520
लेनोवो की क्रॉमबुक सीरीज़ के तहत आने वाले इस लैपटॉप में मीडियाटेक का कॉम्पैनियो 520 पैटर्न है। इसमें आपको 4 जीबी रैम और 128 जीबी ईएमएमसी स्टोरेज क्षमता मिलेगी। यह क्रॉम ऑपरेटिंग सिस्टम चालू है और इसमें 14 इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है। बाइक पर यह आपको 11,990 रुपए मिल जाएगा। इस पर भी आप एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से ऑफर का लाभ ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
कहां हैं चोरी के iPhone, फिर कैसे किया जाता है यूज? विस्तार से समझें
gadget, gadget news, gadget news update, hindi news, gadget, oxbig hindi, oxbig hindi news, oxbig news today, latest news today, oxbig hindi, oxbig
English News