Apple ने MacBook Air को भारत और ग्लोबल मार्केट में किया लॉन्च, 13 इंच 15 इंच M3 चिपसेट से उठा पर्दा, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Must Read




एप्पल M3 मैकबुक एयर लॉन्च: ऐपल ने एम3 चिपसेट के साथ भारत में नए मैकबुक एयर लैपटॉप के दो मॉडल लॉन्च किए हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि लॉन्चिंग के साथ ऐपल ने ही अपने ग्राहकों को बड़ा ऑफर दिया है और अपने M2 मैकबुक के प्रॉडक्ट कम कर दिए हैं। मैकबुक एयर एम2 को 1 लाख 19 हजार 900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसकी कीमत 15 हजार रुपये कम हो गयी है।

भारत में नए एम3 मैकबुक एयर की कीमत 1 लाख 14 हजार 900 रुपये से शुरू होती है। इसमें आपको 13 इंच की स्क्रीन मिलेगी। इसके अलावा 15 इंच वाले मैकबुक एयर की कीमत 1 लाख 34 हजार 900 रुपये है। इसके साथ ही 16 जीबी रैम और 512 जीबी वाले मैकबुक एयर (15 इंच) की कीमत 1 लाख 74 हजार 900 रुपये तय की गई है।

ऐपल के ये नए मैकबुक 6 मार्च को ऑनलाइन और पाइपलाइन सेल के लिए उपलब्ध होंगे, जिसमें आप क्रेडिट कार्ड पर 8 हजार रुपये की छूट के साथ ऐपल स्टोर से खरीद सकते हैं।

15 हजार तक सस्ता हुआ MacBook Air M2

मैकबुक एयर एम 2 की लॉन्चिंग के वक्त कीमत 1 लाख 19 हजार 900 रुपये थी, जिसके बाद कंपनी अब 15 हजार की बढ़ोतरी दे रही है। इस मैकबुक में मशहूर म्यूज़िक डिस्प्ले है, जो कि ट्रू टोन को सपोर्ट करता है। यह मैकबुक 1080p फ़ेसटाइम एचडी कैमरा लॉन्च किया गया है। इसके साथ ये मॉडल मैगसेफ 3 रिजर्व पोर्ट और दो थंडरबोल्ट/यूएसबी 4 पोर्ट भी सपोर्ट करते हैं।

इस लैपटॉप को 18 घंटे तक एक बार चार्ज किया जा सकता है। साथ ही पैसिव कूलिंग सॉल्यूशन का भी उपयोग करता है। कंपनी ने जब इसे लॉन्च किया तो बताया गया कि ये दुनिया का सबसे पतला 15 इंच का लैपटॉप है। आप इसमें सिल्वर, स्टारलाइट, स्पेस ग्रे और मिड नाइट कलर खरीद सकते हैं। ये लैपटॉप एम2 चिप के साथ आता है और इसमें आपको 24 जीबी तक की रैम और 2 टीबी तक की स्टोरेज सपोर्ट मिलती है।

यह भी पढ़ें:-

30000 से कम कीमत वाले शीर्ष टैब: तीस हजार रुपये से कम में सबसे शानदार टैबलेट की सूची, देखें खूबसूरत तस्वीरें





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -