FFM में Netherworld Troops ग्लू वॉल स्किन का पाने का सबसे आसान मौका, देखकर ही डर जाएंगे दुश्मन

Must Read




Free Fire Max: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स के लिए नए आइटम्स को पाना हमेशा काफी खास होता है, लेकिन गेमर्स के लिए नया आइटम पाना आसान नहीं होता है. आज हम आपको एक इस गेम के एक ऐसे खास आइटम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी मजेदार भी है और इसे पाना आसान भी है. इस गेमिंग आइटम का नाम Netherworld Troops Gloo Wall Skin है. आइए हम आपको इस आइटम की डिटेल्स और इसे पाना का तरीका बताते हैं.

Netherworld Troops Gloo Wall Skin क्या है?

Netherworld Troops Gloo Wall Skin इस गेम की एक खास तरह की स्किन है जो आपके ग्लू वॉल को एक अनोखा और डरावना लुक देती है. यह स्किन गेम में आपकी सुरक्षा को बढ़ाने के साथ-साथ आपके विरोधियों पर एक मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी डालती है, जिसकी वजह से वो डर जाते हैं और अपने गेमप्ले में कुछ गलतियां कर सकते हैं, जिसका फायदा आपको हो सकता है.

इस स्किन को कैसे पाएं

दरअसल, फ्री फायर मैक्स में आज डेली स्पेशल रिवॉर्ड्स की एक लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में कई आइटम्स का नाम शामिल हैं, जिनमें से एक Netherworld Troops ग्लू वॉल स्किन भी है. 

आपको बता दें कि गरेना निरतंर अंतराल पर कुछ खास आइटम्स की एक डेली स्पेशस लिस्ट जारी करता है. इस लिस्ट में गरेना कुछ खास गेमिंग आइटम्स को शामिल करता है, जिसे गेमर्स 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं. 

आज गरेना ने जिन आइटम्स को अपनी इस लिस्ट में रखा है, उनमें से एक Netherworld Troops ग्लू वॉल स्किन भी है. इस ग्लू वॉल स्किन की असली कीमत 399 डायमंड्स है, लेकिन डेली स्पेशल लिस्ट के तहत गेमर्स इसे सिर्फ 199 डायमंड्स खर्च करके खरीद सकते हैं.

डेली स्पेशल ऑफर का उपयोग कैसे करें?

  • इसके लिए फ्री फायर मैक्स खोलें.
  • अपनी आईडी में लॉग-इन करें.
  • गेम के स्टोर सेक्शन में जाएं.
  • आपको Daily Special नाम का एक बैनर दिखाई देगा, उसे क्लिक करें.
  • इस बैनर को क्लिक करने के बाद डेली आइटम्स में मौजूद आज के आइटम्स की लिस्ट सामने आ जाएगी.
  • आप अपनी पसंदीदा आइटम्स को चुनें और फिर डायमंड खर्च करके उसे खरीद लें.

Instagram ने टीनएजर्स के लिए बनाए नए नियम, दूर होगी माता-पिता की टेंशन





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -