चाहे आपने नया Smartphone खरीदा हो या पुराना फोन यूज कर रहे हों, लंबे समय तक यूज करने के लिए इसे ठीक कंडीशन में रखना जरूरी होता है. जब इसके रखरखाव की बात आती है तो अधिकतर लोग स्क्रीन प्रोटेक्टर और कवर को काफी समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. फोन को लंबा चलाने के लिए सॉफ्टवेयर का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी है. आइए आज फोन को नए जैसा रखने की कुछ टिप्स जानते हैं.
हफ्ते में एक बार जरूर करें रिस्टार्ट
हफ्ते में एक बार फोन को रिस्टार्ट करने के कई फायदे होते हैं. यह जीरो-क्लिक अटैक्स जैसे खतरों से तो बचाता ही है, साथ ही बैकग्राउंड ऐप्स को बंद कर फोन की फंक्शनलिटी को भी बेहतर करता है.
चार्जिंग का रखे विशेष ध्यान
यूज के साथ फोन की बैटरी की कैपेसिटी कम होती जाती है. इसकी लाइफ बढ़ाने के लिए फोन चार्ज करते समय यह ध्यान रखें कि बैटरी को एक साथ पूरा चार्ज न करें. लगभग 80 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज कर लें. इसे दोबारा चार्ज करने के लिए फोन के बंद होने का इंतजार न करें.
फोन को ओवरहीट होने और पानी से बचाएं
फोन को लंबे समय तक गर्मी और पानी में रहने के लिए डिजाइन नहीं किया जाता है. इसलिए फोन को ओवरहीट से बचाने की कोशिश करें. इसके लिए गर्म टेंपरेचर के दौरान फोन में गेमिंग आदि न करे. ओवरहीट से बचाने के लिए फोन को धूप में न रखें. इसी तरह फोन को लंबे समय तक पानी में भी न रखें.
स्क्रीन प्रोटेक्टर और केस का करें इस्तेमाल
स्क्रीन प्रोटेक्टर और केस फोन के हार्डवेयर का अच्छे से ख्याल रख सकते हैं. ये फोन की बॉडी और स्क्रीन को स्क्रैचेज से तो बचाते ही हैं, गिरने पर बड़ा नुकसान भी टाल सकते हैं. इसलिए हमेशा अच्छी क्वालिटी के स्क्रीन प्रोटेक्टर और कवर का इस्तेमाल करें.
फोन को करते रहें अपडेट
स्मार्टफोन कंपनियां नियमित अंतराल के बाद सॉफ्टवेयर अपडेट रोल आउट करती रहती हैं. इन अपडेट्स को नजरअंदाज न करें. फोन की बेहतर सिक्योरिटी, परफॉर्मेंस और नए फीचर्स के लिए अपने फोन को अपडेट करते रहें. अपडेट इंस्टॉल न करने से फोन की परफॉर्मेंस तो खराब होती ही है, साइबर थ्रेट का खतरा भी बढ़ जाता है.
200 रुपये अधिक खर्च पाएं 6 महीने की अतिरिक्त वैलिडिटी, BSNL का यह प्लान 2026 तक कर देगा टेंशन की छुट्टी!
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News