iPhone 16 Plus Price Drops: आज पूरी दुनिया आईफोन की दीवानी है. ऐसे में अगर आप भी नया आईफोन खरीदने की सोछ रहे हैं तो आपके लिए एक शान दार ऑफर है. फ्लिपकार्ट पर आईफोन 16 प्लस पर बेहतरीन डील चल रही है. आप आईफोन 16 प्लस पर बैंक और फ्लैट डिस्काउंट के साथ 9000 रुपये तक की छूट ले सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप कोई पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो भी आपको बंपर छूट मिलेगी. पुराना फोन एक्सचेंज करने पर लगभग 3000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए iPhone 16 Plus पर डील लाया तो है लेकिन यह लिमिटेड समय के लिए है.
बता दें कि iPhone 16 Plus को साल 2024 में लॉन्च किया गया था. जब इसे लॉन्च किया गया था तो इसकी कीमत 89,900 रुपये थी. हालांकि Flipkart पर ये पांच हजार के डिस्काउंट के साथ मिल रही थी. अब नई डील में कुल 9 हजार तक का डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि सभी बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 4,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी दे रहा है. यानी आप फोन पर कुल 9 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
iPhone 16 Plus दमदार प्रदर्शन, बेहतरीन कैमरा, लंबी बैटरी लाइफ और शानदार डिज़ाइन के साथ आता है. iPhone 14 या पुराने मॉडल्स के यूजर्स के लिए यह एक शानदार अपग्रेड है.
इन फोन्स पर भी मिल रहा डिस्काउंट
Samsung Galaxy S24+ पर भी मिल रहा तगड़ा डिस्काउंटफ्लिपकॉर्ट पर सैमसंग के प्रीमियम फोन गैलेक्सी एस24 प्लस पर भी तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस फोन के 12+256GB वेरिएंट को कंपनी ने 99,999 रुपये में उतारा था. लेकिन अभी फ्लिपकॉर्ट पर इस फोन पर 45 फीसदी की छूट दी जा रही है जिसके बाद यह फोन अभी 54,999 रुपये में लिस्टेड है यानी फोन पर पूरे 45 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा आप इस फोन को 6073 रुपये की मासिक EMI पर भी खरीद सकते हैं. फोन पर 36,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है.
Google Pixel 9 पर मिल रहा 5 हजार का डिस्काउंटफ्लिपकॉर्ट पर गूगल पिक्सल 9 प्रीमियम फोन पर भी पूरे 5 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इस फोन के 12+256GB वेरिएंट की असल कीमत 79,999 रुपये है लेकिन अभी यह फोन फ्लिपकॉर्ट पर 74999 रुपये में लिस्टेड है. इसके अलावा फोन को एचडीएफसी के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर पूरे 7 हजार रुपये की एक्सट्रा छूट मिल जाएगी. साथ ही फोन पर 48,700 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. हालांकि एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फोन के कंडिशन और ब्रांड पर निर्भर करता है.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News