नकली पुलिस बनकर ठगने वाले स्कैमर ने जब असली अफसर को किया कॉल…वीडियो में देखें फिर क्या हुआ

spot_img

Must Read

Fake Police Officer Scam: केरल में हाल ही में एक साइबर अपराध का मामला सामने आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. एक स्कैमर, जो खुद को मुंबई पुलिस का अफसर बताकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहा था, उसी समय थ्रिसूर सिटी पुलिस के जाल में फंस गया. यह घटना और भी मजेदार बन गई जब स्कैमर ने गलती से वीडियो कॉल पर साइबर सेल के एक अधिकारी को ही अपने शिकार के रूप में चुन लिया.
फर्ज़ी पुलिस ने असली पुलिस को किया कॉल
यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब स्कैमर पुलिस की वर्दी पहनकर एक अधिकारी होने का नाटक कर रहा था. उसने वीडियो कॉल पर अपनी पहचान मुंबई पुलिस के अफसर के रूप में बताई. हालांकि, दूसरी तरफ खुद थ्रिसूर साइबर सेल के एक अधिकारी थे, जिन्होंने अपनी पहचान छिपाते हुए स्कैमर से बातचीत की.
स्कैमर ने जैसे ही पूछा, “आप कहां हैं?” तो अधिकारी ने जवाब दिया, “मेरा कैमरा सही से काम नहीं कर रहा है, सर.” स्कैमर ने बार-बार कैमरा चालू करने की जिद की. जब अधिकारी ने कैमरा ऑन किया और सीधे सवाल किया, “आप क्या करते हैं?” तो स्कैमर को तुरंत अपनी गलती का एहसास हुआ.
थ्रिसूर के अधिकारी ने मौके का फायदा उठाते हुए स्कैमर से कहा, “यह काम बंद करो. मुझे तुम्हारा एड्रेस, लोकेशन और सब कुछ पता है. यह साइबर सेल है. तुम्हारे लिए अच्छा होगा कि ये सब करना छोड़ दो.”
सोशल मीडिया वीडियो वायरल
थ्रिसूर सिटी पुलिस ने यह वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. इस पर लाखों व्यूज और ढेरों रिएक्शन आए. लोगों ने इस मजेदार घटना पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.

 
एक यूजर ने लिखा, “यह वही होता है जब आप सोचते हैं कि आप सबको बेवकूफ बना सकते हैं. बेचारे को यह भी पता नहीं चला कि वह किससे बात कर रहा है.” एक और ने मजाक में कहा, “लगता है अब यह वर्दी ज्यादा दिनों तक नहीं पहनेगा.”
कुछ लोग स्कैमर की गलती पर हंसी नहीं रोक पाए. एक ने लिखा, “रंगे-हाथ पकड़ा गया! वहीं, किसी ने लिखा कि, यह वही पल है जब आपको एहसास होता है कि आप ही फंस गए हैं.”
पुलिस की सूझबूझ की तारीफ
कई लोगों ने थ्रिसूर पुलिस की त्वरित कार्रवाई और स्कैमर को बेनकाब करने की सराहना की. एक यूजर ने लिखा, “थ्रिसूर साइबर सेल का शानदार काम!” वहीं, किसी अन्य यूज़र ने लिखा कि, “इसे कहते हैं असली स्मार्टनेस.”

Mike Tyson vs Jake Paul: फेमस बॉक्सिंग मैच से पहले डाउन हुआ Netflix, लाखों यूज़र्स परेशान

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -