बाजार में बिक रहे नकली iPhones! जानें कैसे होगी पहचान, ये है आसान तरीका

Must Read

How To Identify Duplicate iPhones: एप्पल आईफोन्स दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है. आईफोन्स के स्टाइलिश डिजाइन, उच्च स्तर की सिक्योरिटी और विश्वसनीयता के कारण हर स्मार्टफोन यूजर को आईफोन बेहद पसंद आता है. लेकिन Apple iPhone के कई जगहों पर डुप्लिकेट मॉडल्स बिक रहे हैं. 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने केवल iPhones की बिक्री से 39 अरब अमेरिकी डॉलर का राजस्व कमाया है.
लेकिन iPhones की इस लोकप्रियता के चलते अब बाजार में नकली iPhones की भरमार हो गई है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप नकली आईफोन की पहचान की जाए.
पैकेजिंग की जांच करें
असली iPhone की पैकेजिंग उच्च गुणवत्ता की होती है. बॉक्स पर प्रोडक्ट से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी होती है. इसके साथ बारकोड और QR कोड भी होता है, जिससे प्रोडक्ट की सत्यता की जांच की जा सकती है. अगर बॉक्स पर बारकोड या QR कोड नहीं है, तो फोन नकली हो सकता है.
सीरियल नंबर और IMEI नंबर चेक करें
iPhone के सीरियल नंबर और IMEI नंबर को जांचना बेहद जरूरी है.
सीरियल नंबर जांचें: सेटिंग्स → जनरल → अबाउट में जाएं. यहां आपको सीरियल नंबर मिलेगा. इसे Apple Check Coverage पर दर्ज करें.
IMEI नंबर चेक करें: अपने फोन पर *#06# डायल करें और इसे बॉक्स पर लिखे IMEI नंबर से मिलाएं.
iOS और सॉफ्टवेयर वर्जन देखें
सेटिंग्स → जनरल → सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाकर iOS वर्जन की जांच करें. साथ ही, Siri को “Hey Siri” कमांड दें. यदि Siri प्रतिक्रिया देती है, तो फोन असली है.
App Store चेक करें
iPhones में केवल App Store होता है. अगर आपका फोन App Store को सपोर्ट नहीं करता, तो यह नकली हो सकता है. इन सरल ट्रिक्स से आप नकली iPhones से बच सकते हैं और ठगी का शिकार होने से बचाव कर सकते हैं.

बच्चों में ऑनलाइन गेमिंग की लत को दूर करने के लिए सरकार सख्त, टीचर्स और पैरेंट्स को दी ये सलाह

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -