Facebook पर कमाई का अब एक और तरीका आ गया है. दरअसल, कंपनी स्टोरीज के लिए नए मोनेटाइजेशन ऑप्शन को रोल आउट कर रही है. इसके बाद क्रिएटर्स अपनी पब्लिक स्टोरीज पर आए व्यूज के हिसाब से पैसा कमा सकेंगे. कंपनी ने बताया कि क्रिएटर्स उस कंटेट को भी स्टोरी पर शेयर कर पैसा कमा सकेंगे, जिसे वो पहले अपलोड कर चुके हैं. यानी स्टोरी से पैसा कमाने के लिए उन्हें नया कंटेट पोस्ट करने की जरूरत नहीं होगी. फेसबुक कंटेट मोनेटाइजेशन प्रोग्राम में शामिल सभी क्रिएटर्स के लिए यह ऑप्शन अब उपलब्ध है.
कैसे काम करेगा यह ऑप्शन?
फेसबुक के प्रवक्ता ने बताया कि स्टोरी से होने वाली कमाई कंटेट की परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगी और इसके लिए कोई निश्चित व्यूज की शर्त नहीं रखी गई है. क्रिएटर्स अपनी रोजमर्रा की जिंदगी की गतिविधियों को भी स्टोरी पर शेयर कर अतिरिक्त कमाई कर सकेंगे. बता दें कि जो क्रिएटर्स पहले से फेसबुक कंटेट मोनेटाइजेशन प्रोग्राम का हिस्सा है और जिन्होंने कंटेट मोनेटाइजेशन ऑन किया हुआ है, उन्हें अब कुछ अतिरिक्त करने की जरूरत नहीं है. वो सिंपल स्टोरी पोस्ट कर पैसा कमा सकेंगे. दूसरी तरफ जो क्रिएटर्स इस प्रोग्राम का हिस्सा नहीं हैं, वो इस प्रोग्राम की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.
टिकटॉक यूजर्स को लुभाने की कोशिश
फेसबुक ने यह ऐलान ऐसे समय पर किया है, जब अमेरिका में टिकटॉक के भविष्य में अनिश्चितता बनी हुई है. दरअसल, टिकटॉक पर अमेरिका में जनवरी पर बैन लग गया था. उस समय डोनाल्ड ट्रंप ने कंपनी को 75 दिन की मोहलत दी थी, जो अगले महीने खत्म हो रही है. हालांकि, अभी तक इसकी बिक्री को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है. अमेरिका में टिकटॉक के 17 करोड़ यूजर्स हैं. इन्हें अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया कंपनियां लगातार नए ऐलान कर रही हैं. फेसबुक के इस ऐलान को भी उसी कड़ी में देखा जा रहा है.
BSNL Recharge Plan: अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली डेटा, 400 रुपये से भी कम में लंबी वैलिडिटी दे रहा यह प्लान
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News