Image Source : फाइल फोटो
स्मार्टफोन का यह फीचर आपको किसी भी आपात की कंडीशन से पहले ही अलर्ट कर देता है।
स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। डेली रूटीन के कई सारे काम में हमें स्मार्टफोन की हेल्प लेनी पड़ती है। एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही तरह के स्मार्टफोन्स में हमें कई तरह के फीचर्स मिलते हैं जो डेली रूटीन वर्क में हमारी बड़ी मदद करते हैं। क्या आपको बता दें कि आपको एंड्रॉयड और आईओएस एक ऐसा फीचर भी मिलता है जो हमें आपात की स्थिति से अलर्ट करता है। अब जब पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव काफी बढ़ चुका है तो आपको फोन पर मिलने वाले Emergency Alert मोड को एक्टिवेट कर लेना चाहिए।
22 अप्रैल को पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने 7 मई की रात को पाकिस्तान और पीओके में कुल 9 जगहों पर जबरदस्त एयर स्ट्राइक की थी। भार के इस एक्शन से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है। अब वह भारत के अलग-अलग शहरों में मिसाइल से हवाई हमला कर रहा है। हालांकि भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को पूरी तरह से नाकाम कर दिया है। इस बीच सरकार भी नागिरकों को सुरक्षित रहने के लिए लगातार एडवाइजरी जारी कर रही है।
अब जब हालात इतने तनाव पूर्ण हैं तो किसी भी आपात स्थिति से बचने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर Emergency Alert मोड को एक्टिवेट कर लेना चाहिए। यह स्मार्टफोन का एक ऐसा फीचर होता है जो यूजर्स को आने वाली किसी भी तरह की आपात कंडीशन को लेकर पहले ही अलर्ट कर देता है। इस फीचर में एक खास तरह के नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है जिससे खराब या फिर हैवी नेटवर्क पर भी तुरंत अलर्ट मिल जाता है।
Android फोन में इमरजेंसी अलर्ट ऐसे करें ऑन
आपको पास एंड्रॉयड फोन है तो Emergency Alert को एक्टिव करने के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग पर जाएं। अब आपको स्क्रॉल करके Safety and Emergency के ऑप्शन पर जाना होगा। अब आपको Wireless Emergency Alerts के ऑप्शन पर जाना होगा। इस ऑप्शन में आपको कई तरह के विकल्प मिल जाएंगे जिसमें Extreme weather warnings, Imminent threat alerts और Public safety alerts आदि शामिल होंगे। आपको इन सभी ऑप्शन के सामने बने टॉगल को ऑन करना होगा। आपके ऐसा करने के बाद किसी भी तरह के आपात की कंडीशन में आपको पहले से ही अलर्ट मिल जाएगा।
iPhone (iOS) में गवर्नमेंट अलर्ट्स ऐसे करें ऑन
अगर आपके पास आईफोन है तो बता दें कि इसमें भी अलर्ट मोड मिलता है। वैसे तो आईफोन में सामान्यतौर पर Emergency Alert मोड ऑन रहता है लेकिन अगर आपके फोन में ऑफ है तो आइए आपको इसे इनेबल करने के बारे में बताते हैं। सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना है। अब आपको नोटिफिकेशन के सेक्शन में जाना होगा। अब आपको Government Alerts पर जाकर Emergency Alerts, Public Safety Alerts, Test Alerts के सामने बने टॉगल को ऑन कर देना है। अब आपको आपात की स्थिति में अलर्ट मिल जाएगा।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News