X का दिवाली गिफ्ट! सब्सक्रिप्शन प्लान्स 40% तक हुए सस्ता, अब हर महीने देने होंगे इतने रुपये

0
20
X का दिवाली गिफ्ट! सब्सक्रिप्शन प्लान्स 40% तक हुए सस्ता, अब हर महीने देने होंगे इतने रुपये

X Subscription Plans Offer: सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) ने दिवाली के मौके पर अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, इस मौके पर एक्स ने केवल 340 रुपए में प्रीमियम प्लान देने का फैसला लिया है. ऐसे में सस्ते में ब्लू टिक और एक्स की प्रीमियम मेंबरशिप लेने का यूजर्स के पास बढ़िया मौका है. यदि आप भी अपने अकाउंट पर ब्लू टिक चाहते हैं, तो इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.

2 सब्सक्रिप्शन प्लान पर मिल रहा है डिस्काउंट

एक्स के दिवाली ऑफर के तहत 2 सब्सक्रिप्शन प्लान पर डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें प्रीमियम और प्रीमियम प्लस प्लान शामिल है. एक्स के प्रीमियम प्लान पर कंपनी 40% का ऑफर दे रही है. छूट के बाद इस मंथली प्लान की कीमत 566 रुपए से घटाकर 340 रुपए हो जाएगी. वहीं, अगर एक साल वाला प्लान लेना चाहते हैं तो आप सिर्फ 4080 रुपए में ले सकते हैं जबकि यह प्लान पहले 6800 रुपए में मिलता था.

मिलेंगे ये बेनिफिट्स

1. हाफ एड्स इन फॉर यू एंड फॉलोइंग
2. लार्जर रिप्लाय बूस्ट
3. गेट पेड टू पोस्ट
4. चेकमार्क
5. Grok 2 AI असिस्टेंस
6. एक्स प्रो, एनालिस्टिक, मीडिया स्टूडियो
7. क्रिएटर सब्सक्रिप्शन

प्रीमियम प्लस प्लान पर मिल रहा ये ऑफर

प्रीमियम प्लस प्लान पर भी यूजर्स को 40% का भारी-भरकम डिस्काउंट मिल रहा है. इसके बाद यूजर्स को हर महीने प्रीमियम प्लस प्लान लेने के लिए केवल 680 रुपए देने होंगे. जबकि इसका ओरिजिनल प्राइस 1,133 रुपये है. वहीं, सालभर के प्लान के लिए 13,600 रुपए से घटाकर 8,160 रुपए कर दी गई है. इस प्लान के तहत यूजर्स को कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं. इसमें एड्स फ्री और लार्जेस्ट रिप्लाय बूस्ट फीचर भी शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें कई तरह के कूल फीचर्स भी यूजर्स को मिलते हैं. एलन मस्क ने इस प्रीमियम प्लान को बीते साल लॉन्च किया था. 

प्रीमियम प्लस प्लान में मिलेंगे ये बेनिफिट्स

1. फुली एड फ्री
2. लार्जेस्ट रिप्लाय बूस्ट
3. राइट आर्टिकल्स
4. राडर Radar

ये भी पढ़ें-

Apple को बड़ा झटका! इस देश ने iPhone 16 की बिक्री पर लगाया बैन, सामने आई ये वजह

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here