Image Source : FILE
स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस
Starlink की सैटेलाइट इंटरनेट का इंतजार भारत में जल्द खत्म होने वाला है। एलन मस्क की कंपनी पिछले तीन साल से भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए लाइसेंस लेने की कतार में है। पिछले साल सरकार ने भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं जल्द शुरू करने की बात कही थी। दिसंबर में दूरसंचार नियामक और अन्य स्टेकहोल्डर्स मिलकर स्पेक्ट्रम के आवंटन की प्रक्रिया को फाइनलाइज करने वाले थे। हालांकि, अभी इसे लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।
Starlink ने मानी शर्त!
सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क की कंपनी ने भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू करने के लिए सरकारी की शर्त मान ली है। स्टारलिंक भारत में अपनी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा के लिए सिक्योरिटी और डेटा स्टोरेज कंप्लायेंस पूरा करने को तैयार है। फिलहाल Airtel और JioSpaceFiber को सरकार की तरफ से सिक्योरिटी कंप्लायेंस मिल चुकी है। जल्द ही, सरकार सैटेलाइट ब्रॉडबैंड के लिए स्पेक्ट्रम अलोकेशन का काम पूरा करेगी। सरकार सर्विस प्रोवाइडर्स को एडमिनिस्ट्रेटिव तरीके से स्पेक्ट्रम अलोकेट करने वाली है।
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Starlink ने DoT यानी दूरसंचार विभाग की लोकल डेटा स्टोरेज वाली शर्तों को मान लिया है। दूरसंचार विभाग ने सभी सर्विस प्रोवाडर्स को लाइसेंस प्राप्त करने के लिए लोकल डेटा स्टोरेज वाली शर्त मानने के लिए कहा था। स्टारलिंक के अलावा Amazon भी अपनी Kuiper सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है।
जल्द शुरू होगी सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस
एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक द्वारा सरकार की शर्त मानने के बाद भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस कंपनियों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। यूजर्स को बिना किसी तार के सुपरफास्ट सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस मिलेगी। इसका सीधा फायदा देश के उन रिमोट क्षेत्रों को होगा, जहां मोबाइल नेटवर्क और ऑप्टिकल फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस नहीं पहुंचाई जा सकती है। उन क्षेत्रों में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड के जरिए इंटरनेट सर्विस मुहैया कराई जा सकेगी।
एयरटेल ने OneWeb के साथ मिलकर भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस देने की तैयारी की है। वहीं, Jio के पास खुद का ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन सैटेलाइट (GMPCS) उपलब्ध है। ये दोनों टेलीकॉम कंपनियां पहले ही भी भारत में वायरलेस और ऑप्टिकल फाइबर (OFC) के जरिए ब्रॉडबैंड सर्विस मुहैया करा रही हैं।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News