एलन मस्क की कंपनी एक्स (पूर्व में ट्विटर) नए साल में बड़े धमाके के लिए तैयार है. एक्स को सुपर ऐप बनाने के लिए कंपनी ने कमर कस ली है. इस साल यूजर्स को इसमें मनी ट्रांसफर और टीवी जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा AI चैटबॉट ग्रोक में भी कई नई अपग्रेड्स मिलेंगी. दरअसल, मस्क एक्स को ‘एवरीथिंग ऐप’ बनाना चाहते हैं ताकि यूजर्स को किसी भी सर्विस के लिए किसी और ऐप की तरफ देखना ही न पड़ें. इस साल उनका यह विजन साकार होने के और करीब पहुंच जाएगा.
नए तरीकों से कनेक्ट करेगी एक्स- CEO
कंपनी के नए साल के प्लान घोषित करते हुए एक्स की CEO Linda Yaccarino ने कहा कि 2024 में एक्स ने दुनिया को बदला था. अब आप ही मीडिया हैं. 2025 में बिल्कुल नए तरीकों से आपको कनेक्ट करेगी. इस साल एक्स टीवी, एक्स मनी, ग्रोक और बहुत कुछ आ रहा है. तैयार हो जाइये. इससे पता चलता है कि 2025 के लिए कंपनी ने अपनी कमर कस ली है.
एक्स मनी
अपनी पेमेंट सर्विस के लिए कंपनी ने इस महीने @XMoney नाम से ऑफिशियल अकाउंट बनाया है. अब तक इसके 1.53 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए हैं. अभी तक इस सर्विस के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लोगों का मानना है कि इसमें डॉजकाइन आदि डिजिटल अस्सेट्स को इन्कोर्पोरेट किया जा सकता है.
एक्स टीवी
यह एक्स प्लेटफॉर्म पर मल्टीमीडिया के अनुभव को बदल देगा. अभी इसके बारे में भी विस्तृत जानकारी सामने नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक्स पर ऑडियो-विजुअल कैपेबिलिटीज को बढ़ा देगा. इस पर यूजर्स को लाइव स्ट्रीमिंग और ऑन-डिमांड कंटेट की सुविधा मिल सकती है.
ग्रोक AI
एक्स का ग्रोक AI चैटबॉट पहले से ही लाइव है और यह अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ा मुकाबला दे रहा है. इस साल इसमें कई अहम अपडेट्स देखने को मिल सकती हैं.
Anant Ambani की वॉच देखकर इम्प्रेस हुए Meta प्रमुख Mark Zuckerberg ने पहनी करोड़ों की घड़ी, जानिए कीमत
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News