Elon Musk vs Sam Altman: अमेरिकी अरबपति Elon Musk और OpenAI के CEO Sam Altman के बीच Social Media पर जंग शुरू हो गई है. दोनों ने ही एक-दूसरे की कंपनियों को खरीदने का ऑफर दिया है. पहले मस्क ने कहा कि वह OpenAI को खरीदने के लिए तैयार है. इसके जवाब में ऑल्टमैन ने यह ऑफर ठुकराते हुए ट्विटर (अब एक्स) को खरीदने का ऑफर दे डाला. आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला क्या है.
यहां से शुरू होता है मामला
ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI की शुरुआत मस्क और ऑल्टमैन ने साथ मिलकर 2015 में की थी. 2018 में मस्क इस कंपनी से अलग हो गए. अब कुछ समय पहले मस्क ने OpenAI और ऑल्टमैन के खिलाफ कई मुकदमे दायर किए हैं. मस्क का आरोप है कि कंपनी अब अपने मूल रास्ते से भटक गई है और AI टूल से लाभ कमाने की तरफ बढ़ रही है, जबकि शुरुआत में इसे नॉन-प्रॉफिट रखने की बात कही गई थी.
मस्क ने दिया OpenAI को खरीदने का ऑफर
मस्क ने अपनी कंपनी xAI और कुछ अन्य निवेशक फर्मों के साथ मिलकर 100 बिलियन डॉलर में OpenAI को खरीदने का ऑफर दिया है. मस्क ने कहा कि वो इसे फिर नॉन-प्रॉफिटेबल रिसर्च लैब में बदलना चाहते हैं. मस्क के वकील ने भी इसकी पुष्टि की है. मस्क ने कहा था कि अब OpenAI को ओपन-सोर्स की तरफ ले जाने का समय आ गया है. इसे सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए और वो ऐसा करके रहेंगे.
ऑल्टमैन बोले- ट्विटर खरीदने को तैयार
मस्क के इस ऑफर को ठुकराते हुए ऑल्टमैन ने उल्टा ट्विटर को खरीदने का ऑफर दे दिया है. उन्होंने लिखा कि अगर मस्क चाहते हैं तो वह (ऑल्टमैन) ट्विटर को 9.74 बिलियन डॉलर में खरीद सकते हैं. बता दें कि मस्क ने ट्विटर को 2022 में 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था और तब कहा गया था कि मस्क ने असल कीमत से कई गुना अधिक रकम में यह सौदा किया है.
DeepSeek को लेकर एक और खतरे की घंटी, इस खुफिया एजेंसी ने किया अलर्ट, बताया यह डर
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News